मंगेतर की डांट से आहत युवती का खौफनाक फैसला, 250 रुपए के लिए शादी तोड़ने की दी थी धमकी
लड़की ने अपने लिए एक ड्रेस का आर्डर किया जिसकी कीमत मात्र 250 रुपए थी। उसने यह बात सबसे पहले अपने मंगेतर को बताई लेकिन युवती की इस खरीददारी से मंगेतर नीतीश गुस्से में आ गया।
बिहार के पश्चिमी चंपारण में अपने मंगेतर की डांट से आहत एक युवती ने खौफनाक कदम उठा लिया फांसी के फंदे पर जलकर उसने सुसाइड कर लिया घटना बिटिया के नवलपुर की है दोनों के बीच मात्र 250 रुपए की ऑनलाइन खरीदारी को लेकर विवाद था। फोन पर लड़ाई के बाद मंगेतर ने शादी तोड़ने की धमकी दी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक नवलपुर के डडवा पंचायत के दूधियावा गांव की लड़की 21 वर्ष की अमीषा की शादी शिकारपुर थाना क्षेत्र के हरदिया चौक निवासी जनक प्रसाद के बेटे नीतीश कुमार उर्फ छोटू के साथ तय हो गई थी। 13 मई को दोनों का इंगेजमेंट हुआ था। इसके बाद से दोनों एक दूसरे के टच में थे। शादी अगले साल 7 मार्च को होने वाली थी। गुरुवार को लड़की ने अपने लिए एक ड्रेस का आर्डर किया जिसकी कीमत मात्र 250 रुपए थी।
उसने यह बात सबसे पहले अपने मंगेतर को बताई लेकिन युवती की इस खरीददारी से मंगेतर नीतीश गुस्से में आ गया और कहा के बिना पूछे खरीदारी क्यों कर ली। लड़के ने यहां तक का दिया कि शादी के पहले यह हाल है तो शादी के बाद क्या होगा। उसने शादी तोड़ने की धमकी दे दी। इससे आहत होकर लड़की ने फांसी का फंदा अपने गले में लगाकर आत्महत्या कर ली।
इधर लड़की के पिता विद्या प्रसाद ने बताया कि 7 मार्च 2025 को उनकी बेटी की शादी हुई थी इससे पहले 13 में को दोनों का इंगेजमेंट इसी साल हो चुका था लड़के के पिता ने फोन पर बताया कि मेरा लड़का आपकी लड़की से शादी करने के लिए राजी नहीं है इसलिए जो पैसा दिए हैं वह वापस ले जाइए
हमेशा की बहन मनीषा ने बताया कि दीदी ने रेड कलर का ड्रेस मंगाया था। फ्रॉक बहुत सुंदर था। यह बात सबसे पहले उसने अपने मंगेतर को बताया। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था। बाद में दीदी ने सुसाइड कर लिया। इस मामले में नवलपुर थाना के थानेदार अनुपम कुमार ने बताया कि पुलिस कार्रवाई कर रही है।