'मैं बहुत बड़ा चोर हूं' की तख्ती लटकाई, चप्पलों की माला पहनाई, फिर गांव में घुमाया; चोरी की ये कैसी सजा?
मुजफ्फरपुर में 70 हजार की चोरी केे आरोपी को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई की गई और गले में ‘मैं बहुत बड़ा चोर हूं’ की तख्ती और चप्पलों की माला पहना कर घुमाया। घटना सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में 70 हजार रुपए चोरी के आरोप में एक युवक को पहले पीटा गया। फिर गले में चप्पलों की माला पहनाई गई। मैं बहुत बड़ा चोर हूं कागज पर लिखा तख्ती लटकाई गई, और फिर पूरे गांव में घुमाया गया। सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो भी वायरल कर दिया गया। हालांकि वायरल तस्वीर व वीडियो की सत्यता की पुष्टि हिन्दुस्तान अखबार नहीं करता है।
जानकारी के मुताबिक मिठनपुरा के खादी भंडार चौक पर चोरी के आरोप में एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई की गई और गले में ‘मैं बहुत बड़ा चोर हूं’ की तख्ती लटका कर घुमाया गया। युवक की पिटाई की सूचना मिलने पर मिठनपुरा पुलिस खादी भंडार चौक पर पहुंची। थानेदार राम इकबाल प्रसाद ने बताया कि आरोपित युवक थाना के समीप का ही रहने वाला है।
जो भूंसा व्यवसायी के यहां काम करता है। आरोप है कि भूंसा व्यवसायी का 70 हजार रुपया चोरी कर लिया था। व्यवसायी उसके घर पर आया तो युवक को पकड़ा गया। इसी दौरान किसी ने उसके गले में तख्ती लटकाकर घुमा दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।