Hindi Newsबिहार न्यूज़hung a board saying I am thief made him wear a garland of slippers then paraded him in the village in muzaffarpur

'मैं बहुत बड़ा चोर हूं' की तख्ती लटकाई, चप्पलों की माला पहनाई, फिर गांव में घुमाया; चोरी की ये कैसी सजा?

मुजफ्फरपुर में 70 हजार की चोरी केे आरोपी को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई की गई और गले में ‘मैं बहुत बड़ा चोर हूं’ की तख्ती और चप्पलों की माला पहना कर घुमाया। घटना सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

sandeep हिन्दुस्तान, प्रधान संवाददाता, मुजफ्फरपुरTue, 7 Jan 2025 05:28 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में 70 हजार रुपए चोरी के आरोप में एक युवक को पहले पीटा गया। फिर गले में चप्पलों की माला पहनाई गई। मैं बहुत बड़ा चोर हूं कागज पर लिखा तख्ती लटकाई गई, और फिर पूरे गांव में घुमाया गया। सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो भी वायरल कर दिया गया। हालांकि वायरल तस्वीर व वीडियो की सत्यता की पुष्टि हिन्दुस्तान अखबार नहीं करता है।

जानकारी के मुताबिक मिठनपुरा के खादी भंडार चौक पर चोरी के आरोप में एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई की गई और गले में ‘मैं बहुत बड़ा चोर हूं’ की तख्ती लटका कर घुमाया गया। युवक की पिटाई की सूचना मिलने पर मिठनपुरा पुलिस खादी भंडार चौक पर पहुंची। थानेदार राम इकबाल प्रसाद ने बताया कि आरोपित युवक थाना के समीप का ही रहने वाला है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली के डिलीवरी बॉय ने पटना में खुद को गोली से उड़ाया, भाई से मिलने आया था

जो भूंसा व्यवसायी के यहां काम करता है। आरोप है कि भूंसा व्यवसायी का 70 हजार रुपया चोरी कर लिया था। व्यवसायी उसके घर पर आया तो युवक को पकड़ा गया। इसी दौरान किसी ने उसके गले में तख्ती लटकाकर घुमा दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें