दिल्ली के डिलीवरी बॉय ने पटना के लॉज में खुद को गोली से उड़ाया, भाई से मिलने आया था बिहार
दिल्ली के एक डिलीवरी बॉय ने पटना के लॉज में खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। वह अपने भाई से मिलने बिहार आया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बिहार की राजधानी पटना में एक युवक ने खुद के सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना पीरबहोर थाना क्षेत्र के गांधी चौक नया गांव स्थित आनंद लॉज में सोमवार सुबह हुई। उसका शव कमरे के बाथरूम के अंदर पाया गया। मौके पर जांच करने पहुंची पुलिस ने शव के पास से पिस्टल बरामद की है और उसकी मैग्जीन में लोड दो गोलियां बरामद की हैं। पिस्टल को पुलिस ने जब्त कर लिया। मृतक की पहचान पश्चिम चंपारण जिले के सिकटा थाना इलाके के लक्ष्मीपुर निवासी आदित्य रमन (23) के रूप में हुई है। आदित्य दिल्ली में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था।
पीरबहोर थानेदार अब्दुल हलीम ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया। रमन दो दिन पहले ही पटना में नीट की तैयारी कर रहे अपने बड़े भाई अमन से मिलने पहुंचा था। आदित्य अमन बीते तीन साल से लॉज में ही रह रहा था। उसने बताया कि भाई रमन का व्यवहार बातचीत से सामान्य लग रहा था। रमन ने किसी तरह की बात भी अपने भाई से साझा नहीं की थी। मृतक के परिजन ने आत्महत्या के बाबत यूडी केस दर्ज करवाया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।
बाथरूम का दरवाजा बंद था, भीतर पड़ी थी लाश
जिस बाथरूम में रमन की लाश मिली उसका दरवाजा अंदर से बंद था, जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला को दूसरे लड़कों ने खटखटाना शुरू किया। भीतर से कोई जवाब नहीं मिलने पर छात्रों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर खून से लथपथ छात्र की लाश मिली। यह देख छात्रों ने पुलिस को खबर दी। शव के बगल में ही रमन की पिस्टल पड़ी थी। हालांकि, किसी ने गोली की आवाज नहीं सुनी। घटनास्थल से किसी प्रकार का सुसाइड नोट पुलिस ने बरामद नहीं किया गया है। एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जरूरी साक्ष्य इकट्ठा किए।