Hindi Newsबिहार न्यूज़how to add name in voter list know about helpline number and process before Bihar Assembly Election

Bihar Assembly Election 2025: चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में नाम कैसे जुड़वाएं, हेल्पलाइन नंबर क्या है; जानें सबकुछ

Bihar Assembly Election 2025: ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वोटर सर्विस पोर्टल या इसके लिए तैयार वोटर एप के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। मतदाताओं को किसी तरह की समस्या होने या किसी सवाल का जवाब जानने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 या 18003451950 पर संपर्क कर सकते हैं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाWed, 30 Oct 2024 06:30 AM
share Share
Follow Us on

Bihar Assembly Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 में होने जा रहे हैं। इसके मद्देनजर चुनाव आयोग मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटवाने और इसमें किसी तरह के बदलाव करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह प्रक्रिया मंगलवार को शुरू हो गई है, जो 28 नवंबर तक चलेगी। इसके लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसकी जानकारी राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने दी है। श्रीनिवास ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जो मतदाता बनने की योग्यता रखता है और उसका नाम वोटर लिस्ट में छूट गया है, तो वे आवेदन करके अपना नाम जुड़वा सकता है। किसी को नाम, पता या अन्य जानकारी बदली है तथा जो लोग राज्य के बाहर चले हैं, उनका नाम भी वोटर लिस्ट से हटवाया जा सकता है। इसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से व्यवस्था की गई है।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वोटर सर्विस पोर्टल या इसके लिए तैयार वोटर एप के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। मतदाताओं को किसी तरह की समस्या होने या किसी सवाल का जवाब जानने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 या 18003451950 पर संपर्क कर सकते हैं। मतदाताओं को फोन पर हर तरह से मदद की जाएगी।

इस कार्यक्रम के तहत नवंबर में दो, तीन 23 और 24 नवंबर को विशेष कैंपेन चलाया जाएगा। इस दिन सभी मतदान बूथों पर मतदान पदाधिकारी वोटर लिस्ट लेकर मौजूद रहेंगे। ये लोग अपने साथ संबंधित फॉर्म भी रखेंगे। इन फॉर्म को भरकर कोई भी व्यक्ति नाम जुड़वाना, हटवाना या अन्य कोई बदलाव कर सकते हैं। इसके अलावा संबंधित बीडीओ कार्यालय में भी सीधे जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन तरीकों से वोटर लिस्ट में संशोधन कराया जा सकता है। वोटर लिस्ट के प्रारूप का प्रकाशन भी जल्द किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें