होटल, रेस्टोरेंट सब फुल; VTR में नए साल पर पहुंच रहे एक लाख पर्यटक, टूटेगा बीते साल का रिकॉर्ड
नए साल के आगाज पर वीटीआर के पर्यटन केंद्रों पर एक लाख से अधिक पर्यटकों के आने की उम्मीद है। भारी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने पर वीटीआर प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है। बीते नववर्ष पर करीब 70 हजार पर्यटक पहुंचे थे।
नये साल का जश्न मनाने के लिए वीटीआर समेत जिले के सभी पिकनिक स्पॉट पर्यटकों से गुलजार हो गये हैं। वीटीआर के वाल्मीकिनगर, मंगुराहा, गोबर्धना के पर्यटन केंद्रों पर नये साल पर एक लाख से अधिक पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है। सभी स्थानीय होटल व रेस्टोरेंट के अलावा सगे-संबंधियों के घर तक फुल हो गये हैं। बड़ी संख्या में लोग सुबह पहुंचेंगे, जो टेंट लगाकर पिकनिक का आनंद लेंगे। अनुमान के मुताबिक, वीटीआर में बीते नववर्ष पर करीब 70 हजार पर्यटक पहुंचे थे।
वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक डॉ. नेशामणि के ने कहा कि नववर्ष को लेकर वीटीआर के पर्यटन केंद्रों पर पर्यटकों का सैलाब उमड़ गया है। बुधवार को वीटीआर के पर्यटन केंद्रों पर एक लाख से अधिक पर्यटकों के आने की उम्मीद है। भारी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने पर वीटीआर प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है। सुरक्षा को लेकर एसएसबी, जिला पुलिस के साथ अतिरिक्त वनपाल, वनरक्षी व वनकर्मियों को तैनात किया गया है। वनक्षेत्र अधिकारियों से पल-पल की रिपोर्ट ली जा रही है। पर्यटन स्थल पर संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
नववर्ष के जश्न के साथ ही वनभोज की तैयारी है। गंडक नदी के किनारे पनियहवा, धनहा-रतवल पुल, नौतन-बैरिया, मझौलिया के अमवामन, भिखनाठोरी के पंडई नदी के किनारे, बैरिया के उदयपुर जंगल व लौरिया के नंदनगढ़ समेत अन्य पर्यटन केंद्र पर सोमवार से ही पर्यटकों का पहुंचना जारी है। सभी जगहों पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। जगह-जगह मजिस्ट्रेट समेत पुलिस बल की तैनाती की गई है।