नेपाल के चितवन से आई मुसीबत, बिहार में घुसे हाथियों के झुंड ने किसानों की फसल को रौंदा
उन्होंने बताया कि हाथियों के द्वारा किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचाया गया है। जिसकी जांच को लेकर वन कर्मियों की टीम को भेजा गया है। जांच के बाद मामले में अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी।
बिहार में गजराज ने भारी उत्पात मचाया है। दरअसल नेपाल के चितवन से करीब आधा दर्जन हाथियों का एक झुंड रविवार की देर रात वीटीआर (वाल्मीकि टाइगर रिजर्व) के वाल्मीकीनगर से सेट बिसहा गांव में पहुंच गया। इस दौरान हाथियों के झुंड ने गांव से सटे खेतों में धान व केले के फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया। हालांकि ग्रामीण के द्वारा हाथियों के पहुंचने की सूचना वन कर्मियों को दी गई। जिसके बाद वन कर्मियों व ग्रामीणों के सहयोग से देर रात हाथियों के झुंड को खेतों से भगाया गया।
घटना की पुष्टि करते हुए बाल्मीकि नगर रेंज के राजकुमार पासवान ने बताया कि नेपाल के चितवन से हाथियों के झुंड वाल्मीकि नगर पहुंचने की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि हाथियों के द्वारा किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचाया गया है। जिसकी जांच को लेकर वन कर्मियों की टीम को भेजा गया है। जांच के बाद मामले में अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी।