Hindi Newsबिहार न्यूज़Hold on Monu this house is mine Sister who came to paste notice in Mokama firing incident clashed with police

मोनू को पकड़ो, ये घर मेरा है; मोकामा गोलीकांड में इश्तेहार चिपकाने पहुंची पुलिस से भिड़ी बहन, फाड़ा नोटिस

मोकामा गोलीकांड के आरोपी मोनू के घर पर इश्तेहार चिपकाने के दौरान उसकी बहन नेहा कुमारी और परिजनों ने जमकर विरोध किया। आरोप है कि इश्तेहार छीनकर फाड़ने की भी कोशिश की। हालांकि मौके पर मौजूद महिला कांस्टेबल ने मोनू की बहन नेहा को पकड़कर हटा दिया।

sandeep हिन्दुस्तान, संवाद सूत्र, मोकामाFri, 14 Feb 2025 06:23 AM
share Share
Follow Us on
मोनू को पकड़ो, ये घर मेरा है; मोकामा गोलीकांड में इश्तेहार चिपकाने पहुंची पुलिस से भिड़ी बहन, फाड़ा नोटिस

मोकामा के नौरंगा-जलालपुर में पिछले दिनों हुई गोलीबारी के मामले में सोमवार को पटना पुलिस आरोपित मोनू कुमार समेत अन्य आरोपितों के घर इश्तेहार चिपकाने पहुंची। मोनू के घर पर इश्तेहार चिपकाने के दौरान उसकी बहन नेहा कुमारी और परिजनों ने जमकर विरोध और हंगामा किया। आरोप है कि बाढ़ एएसपी राकेश कुमार के हाथ से इश्तेहार छीनकर फाड़ने की कोशिश भी की गई। हालांकि मौके पर मौजूद महिला कांस्टेबल ने मोनू की बहन नेहा को पकड़कर हटा दिया। मगर एएसपी के सामने ही मोनू के परिजनों ने दीवार पर चिपकाए गए इश्तेहार को फाड़ डाला। इस दौरान बहन नेहा कुमारी ने बताया कि यह मकान उसका है। मोनू को गिरफ्तार करें, लेकिन उसके मकान पर इश्तेहार नहीं चस्पा सकते हैं। यह जमीन दादा जी ने दान में दिया था। पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया

एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि पंचमहला थाना कांड संख्या-03/25 के मामले में न्यायालय ने वारंट निर्गत किया है। मोनू कुमार, सौरभ कुमार एवं गौतम कुमार वारंट के तामिला से बचने के लिए फरार हो गए हैं। वारंट का तामिला नहीं हो सका तो न्यायालय ने इनके खिलाफ इश्तेहार निर्गत जारी किया है, ताकि आरोपित निर्धारित समय पर न्यायालय में उपस्थित होंगे। यदि आरोपित तय तारीख पर न्यायालय में उपस्थित नहीं होते हैं तो इनके खिलाफ चल संपत्ति की कुर्की के लिए न्यायालय से अनुरोध करेंगे और आदेश आने के बाद इनके विरुद्ध कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। मोनू के घर पर नेहा कुमारी की ओर से विरोध पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। पंचमहला थानाध्यक्ष ने बताया कि इश्तेहार फाड़ने के मामले में अभी तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। आदेश आने के बाद कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें:अनंत सिंह का केस एमपी एमएलए कोर्ट में ट्रांसफर, सोनू-मोनू पर एक और FIR
ये भी पढ़ें:सोनू-मोनू गैंग का अनंत सिंह पर पलटवार, अब मुकेश सिंह के भी घर पर हो गई गोलीबारी
ये भी पढ़ें:सीधे सोनू-मोनू के घर पहुंच गए थे अनंत सिंह, फिर हो गई गोलियों की बौछार
ये भी पढ़ें:अनंत सिंह ने गोली चलाई, FIR में नाम है; खूब बरसे सोनू-मोनू के पिता

पंचमहला थाने क्षेत्र के अंतर्गत नौरंगा-जलालपुर में मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू के बीच फायरिंग के मामले में पंचमहला थाना कांड संख्या 03/25 के नौरंगा के तीन अभियुक्त प्रमोद सिंह के पुत्र मोनू कुमार, छाती सिंह के पुत्र सौरभ एवं देवेंद्र सिंह के पुत्र गौतम के घर पर कोर्ट ने इश्तेहार जारी किया था। बाढ़ एएसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को ढोल-बाजे के आठ थानों की पुलिस ने मोनू कुमार, सौरभ कुमार और गौतम कुमार के घर पर पहुंचकर इश्तेहार चिपकाया। गौर हो कि इस मामले में पूर्व विधायक का अनंत सिंह, रोशन सिंह एवं सोनू कुमार जेल में बंद हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें