दिल्ली को राबड़ी देवी मुबारक हो; आतिशी पर जीतन मांझी की चुटकी, विजय सिन्हा का परिवार पर सवाल
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनने वाली आतिशी पर हम के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री जीतन मांझी ने चुटकी ली है। और एक्स पर लिखा है कि दिल्ली को राबड़ी देवी मुबारक हो। वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने आतिशी के परिवार पर ही सवाल खड़े किए हैं।
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री अब आतिशी होंगी। आप आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक में आतिशी के नाम पर मुहर लग गई है। शराब घोटाले में जमानत पर बाहर आए अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा दिया है। जिसके बाद अब तय हो गया है कि दिल्ली की बागडोर आतिशी के हाथों में रहेगी। लेकिन इस बीच हिन्दुस्तानी आवाम के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने चुटकी लेते हुए सोशल मीडिया पर अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया है, और लिखा है कि दिल्ली को राबड़ी देवी मुबारक हो।
जिसके बाद से सवाल उठ रहे है कि आखिर जीतन मांझी ने आतिशी की तुलना राबड़ी देवी से क्यों की। दरअसल, 1997 में चारा घोटाले में जब लालू प्रसाद यादव के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी हुआ था। इसके बाद उन्हें मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था। और फिर उन्होने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को सीएम बनाया। जो 1999 में बिहार में राष्ट्रपति शासन के लागू होने तक मुख्यमंत्री रहीं। लालू के जमानत पर रिहा होने के बाद भी राबड़ी देवी सीएम बनी रहीं। लेकिन फिर 2005 के बाद राबड़ी के दोबारा मुख्यमंत्री बनने का मौका नहीं मिला।
वहीं जीतन मांझी के इस पोस्ट पर बीजेपी ओबीसी मोर्चा के जनरल सेक्रेटरी और बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने प्रतिक्रिया दी। और लिखा- लेकिन चाचा! ये तो अरविंद केजरीवाल जी की पत्नी नहीं है न तो राबड़ी देवी कैसे हुईं! भूल सुधारा जाय। लेकिन चच्चा! यह तो लेफ्ट- लिबरल घेटो सिस्टम की 'बाई- प्रोडक्ट' है जो देश में स्लीपर सेल और डीप स्टेट एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं। ज्यादा खतरनाक है चाचा।
वहीं इस मामले पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने तो आतिशी के परिवार पर ही सवाल खड़े कर दिए। उन्होने कहा अरविंद केजरीवाल जी आप एक डमी मुख्यमंत्री घोषित कर आखिर क्या साबित करना चाहते हैं? आपकी इसी नवनियुक्त मुख्यमंत्री के परिवार ने भारतीय संसद पर हुए हमले के मुख्य आरोपी अफ़ज़ल गुरु को बचाने की भरपूर कोशिश की थी। अपने बाप-दादाओं के सरनेम की जगह ये मरलेना (मार्क्स और लेनिन को जोड़कर बना) सरनेम लिखती हैं। इन बातों से जाहिर है कि इनकी सोच भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति क्या है। फिलहाल दिल्ली की नई सीएम बनने जा रहीं आतिशी को लेकर बीजेपी समेत एनडीए के नेता हमलावर हैं।