Hindi Newsबिहार न्यूज़stf arrested rjd mla ranjit yadav brother vivek in Jdu leader sumrik yadav murder case
जदयू नेता सुमरिक यादव हत्याकांड, RJD विधायक रंजीत यादव का भाई विवेक अरेस्ट, STF ने पटना में पकड़ा
आपको बता दें कि जनता दल युनाइटेड के तत्कालीन प्रखंड अध्यक्ष सुमरिक यादव की हत्या के बाद यह बात सामने आई थी कि आपसी रंजिश में उनका कत्ल हुआ था। बाजार में सुमरिक यादव की इतनी पिटाई की गई थी कि उनकी मौत हो गई थी।
Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, गयाWed, 20 Nov 2024 01:35 PM
जदयू नेता सुमरिक यादव हत्याकांड के अहम आरोपी को पटना से गिरफ्तार कर लिया गया है। एसटीएफ ने इस हत्याकांड के आरोपी विवेक यादव को पटना से गिरफ्तार किया है। विवेक यादव अतरी के पूर्व विधायक राजेंद्र यादव का बेटा और मौजूदा RJD विधायक रंजीत यादव का भाई है। आपको बता दें कि वर्ष 2013 में जदयू नेता सुमिरक यादव की हत्या बथानी बाजार में लाठी डंडे से पीट-पीटकर कर दी गई थी।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और बिहार उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।