आरटीआई के तहत निजी स्कूलों नामांकन में राज्य में वैशाली अव्वल
निजी स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के नामांकन लिया गया आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के पहली कक्षा में नामांकन मामले में अव्वल
हाजीपुर। नि.सं. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2006 (आर टी ई) के तहत निजी स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के पहली कक्षा में नामांकन मामले में वैशाली जिला राज्य में सबसे अव्वल पर रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि नामांकन हेतु शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए निकाली गई सूची में उल्लेखित है कि वैशाली जिले में 2272 बच्चों का पहली कक्षा में नामांकन किया गया है। इस प्रकार वैशाली जिला पूरे बिहार में अव्वल रहा। दूसरे स्थान पर नालंदा जिला तथा तीसरे स्थान पर जहानाबाद जिला रहा। मालूम हो कि डीएम यशपाल मीणा ने आरटीआई के तहत जिले के स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के नामांकन के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों और स्कूलों को विशेष निर्देश जारी किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।