Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsTwo injured in two accidents at one place

एक ही स्थान पर दो दुर्घटनाओं में दो घायल

महुआ सड़क मार्ग पर सराय थाना क्षेत्र के अलमुद्दीनचक बोअरिया नहर पुल के समीप दो अलग -अलग दुर्घटनाओं में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरMon, 10 May 2021 03:00 AM
share Share
Follow Us on

महुआ सड़क मार्ग पर सराय थाना क्षेत्र के अलमुद्दीनचक बोअरिया नहर पुल के समीप दो अलग -अलग दुर्घटनाओं में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये ।

मिली जानकारी के अनुसार पहली दुर्घटना शनिवार की रात उस वक्त हुई जब बाइक सवार एक युवक महुआ से सराय की ओर जा रहा था। इसी दौरान वाइक अनियंत्रित होकर नहर में लुढक गयी और बाइक सवार गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंच घायल युवक को इलाज के लिए ले गए। इसी प्रकार दूसरी दुर्घटना रविवार को उस वक्त हुई जब सराय से महुआ की ओर जा रहे एक बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना सराय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें