Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsTribute to Vaidya Deep Narayan Chaudhary A Loss for Vaishali Community

वैद्य दीप नारायण चौधरी को दी गई श्रद्धांजलि

हाजीपुर। निज संवाददाता वैद्य दीप नारायण चौधरी को दी गई श्रद्धांजलिवैद्य दीप नारायण चौधरी को दी गई श्रद्धांजलिवैद्य दीप नारायण चौधरी को दी गई श्रद्धांजलि

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरMon, 28 April 2025 04:58 AM
share Share
Follow Us on
वैद्य दीप नारायण चौधरी को दी गई श्रद्धांजलि

हाजीपुर। निज संवाददाता स्व.वैद्य दीप नारायण चौधरी साहब हमारे बीच नहीं हैं ,लेकिन उनकी कृति हमेशा याद रहेगी। ये बातें रविवार को नगर के सीता चौक बागमाली हाजीपुर स्थित उनके आवास पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहीं। कई राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित स्व. वैद्य दीप नारायण चौधरी की कमी काफी खलेगी। वैशाली वासियों के लिए उनका नहीं रहना अपूरणीय क्षति है। श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि आयुष सेवा पद्धति पुरस्कार(भारत सरकार), रत्न ज्योति अवार्ड, नई दिल्ली (भारत सरकार), आचार्य रामचंद्र शुक्ल सम्मान (वाराणसी), डॉ.राजेंद्र प्रसाद आयुर्वेद चिकित्सा मार्तण्ड सम्मान, वैशाली श्री एवं कर्मयोगी सम्मान से अलंकृत किये गये थे। वैद्य दीप नारायण चौधरी साहब ने अपने समय में आयुर्वेदिक के क्षेत्र में आयुष विधि से बेहतर करते हुए कई असाध्य रोगियों को ठीक किया है। इस अवसर पर निकेत कुमार श्रीवास्तव उर्फ़ डब्ल्यू, निशांत गांधी, डॉ.एसएस बिहारी, यशवीर चौधरी, उमेश कुमार निराला, रवि केशव, चंद्रकांति, ओम प्रकाश चौधरी, अर्चना कुमारी, सात्विक, सन्मय, पंकज चौहान सहित स्थानीय लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। हाजीपुर-12-रविवार को नगर के सीता चौक के पास वैद्य दीप नारायण चौधरी के असामयिक निधन पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल शहरवासी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें