ससुराल में घर के बाहर फंदे से झूलता मिला युवक का शव
इनायतनगर गांव में 35 वर्षीय राजेश पासवान ने परिवारिक कलह के चलते फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होते थे और राजेश अपनी पत्नी को मारता-पीटता था। पुलिस ने...
मृत राजेश पासवान ने सोमवार की देर शाम सभी लोगों से बातचीत की, मंगलवार को फंदे पर लटका मिला आसपास के लोगों ने बताया की पति-पत्नी में बराबर विवाद होता रहता था, पत्नी से करता था मारपीट गोरौल । संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के इनायतनगर गांव में परिवारिक कलह को लेकर 35 वर्षीय युवक ने गले में फंदा डालकर जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया कि मृत युवक का घर मजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के चकविक्की गांव में था, जो ससुराल इनायतनगर में रहकर जीवन यापन करता था। ग्रामीणों ने बताया कि 35 वर्षीय मृतक राजेश पासवान बीते सोमवार को देर शाम सभी लोगों से बातचीत किया और मंगलवार को अहले सुबह दरबाजे पर लगे बांस के बल्ले में गमछे के सहारे झूलता शव मिला। घर में मृत युवक की पत्नी अंजली कुमारी के अलावा उसकी चार बच्चियां थीं। उसके सास ससुर की मौत बहुत पहले हो चुकी है। आसपास के लोगों ने बताया की पति-पत्नी में बराबर विवाद होता रहता था। मृतक राजेश पत्नी को अस्कसर मारता-पीटता था। आसपास के लोगों से भी उसका अच्छा सम्बन्ध नहीं था। सूचना मिलते ही अवर निरीक्षक अभय शंकर सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही कुछ ग्रामीणों के साथ मृतक की मां भी पहुंच गई और हंगामा करने लगी। उसका कहना था कि उसके पुत्र को सभी ने मिलकर मार दिया है और शव को लटका दिया है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले से सम्बंधित किसी के तरफ से कोई आवेदन थाने पर नहीं दिया गया है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद किया गया है, जिसकी छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।