सोनपुर में युवक की मौत मामले में एफआइआर दर्ज
मृत युवक के भाई के बयान पर उत्पाद विभाग के कर्मी के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी दूसरी ओर उत्पाद विभाग की महिला एसआई के बयान पर दर्ज की गई प्राथमिकी शनिवार को उत्पाद विभाग की स्कार्पियो से कुचल कर...
सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर- छपरा हाईवे पर सोनपुर थाने के दुधैला मोड़ के उत्तर भिन्निक टोला के समीप शनिवार की दोपहर उत्पाद विभाग की स्कार्पियो से कुचलकर बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। इस घटना में सोनपुर थाने के गंगाजल पंचायत के बबूरवानी निवासी स्व. सुरेश राय के पुत्र संजीत कुमार राय ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि घायल युवक वहां के अदालत राय के पुत्र का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस संबंध में मृत युवक संजीत कुमार राय के भाई रंजीत राय के आवेदन पर स्कार्पियो पर सवार उत्पाद विभाग के अज्ञात कर्मी के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं उत्पाद विभाग की एक महिला एसआई के आवेदन पर भी अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष ने सोमवार को बताया कि दोनों आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।