Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरTheft at Bidupur School Smart Class Equipment Stolen

ताला तोड़कर स्मार्ट क्लास रुम से उपकरण की चोरी

बिदुपुर के मध्य विद्यालय बिदुपुर कन्या में अज्ञात चोरों ने दरवाजा तोड़कर स्मार्ट क्लास रूम से पंखा, प्रोजेक्टर, यूपीएस, सीपीयू और स्पीकर चुरा लिए। स्कूल के हेडमास्टर ने थाने में आवेदन दिया है। पहले भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSat, 14 Sep 2024 01:07 AM
share Share

बिदुपुर। प्रखंड के मध्य विद्यालय बिदुपुर कन्या में दरवाजा का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने स्मार्ट क्लास रुम में से दो पंखा, एक प्रोजेक्टर, यूपीएस, सीपीयू, स्पीकर आदि चुरा लिए। इस मामले में स्कूल के हेडमास्टर विनय कुमार ने बिदुपुर थाने में एक लिखित आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया है कि शुक्रवार को जब सुबह स्कूल में आया तो देखा की दरवाजे का ताला टूटा हुआ है तथा स्मार्ट क्लास में से पठन-पाठन की सामग्री की चोरी कर ली गई है। उन्होंने यह भी कहा है कि पूर्व में भी स्कूल में पंखे आदि चुरा लिए गए थे। थाने में आवेदन भी दिया गया था, लेकिन अबतक कार्रवाई नहीं की गई है। आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें