प्रशिक्षु शैक्षिक गतिविधि एवं शत प्रतिशत उपस्थिति बनाए : प्राचार्य
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट में हुआ वर्ग प्रतिनिधि के चुनाव एक-एक कर 2 वर्ष के कार्य योजना और विजन के साथ विचार प्रस्तुत
हाजीपुर। संवाद सूत्र जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट दिग्घी में रविवार को डी.एल.एड सत्र 2024-26 प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं के बीच वर्ग प्रतिनिधि के चुनाव आयोजन किया गया। डायट प्राचार्या श्रीमती श्रुति की उपस्थिति में वर्ग प्रतिनिधि के चुनाव में प्रत्येक सेक्शन से तीन-तीन प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागी के रूप में अपना नामांकन दर्ज करवाया। वर्ग प्रतिनिधि के मतदान प्रक्रिया में प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने एक-एक करके अपना-अपना मतदान बैलेट बॉक्स में डाला। मतदान प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने एक-एक करके अपने 2 वर्ष के कार्य योजना और विजन के साथ अपने विचार प्रस्तुत किये। इस चुनाव प्रक्रिया में सभी प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़ कर मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया। वर्ग प्रतिनिधि के चुनाव प्रक्रिया की अध्यक्षता डायट वैशाली के एकेडमिक इंचार्ज डॉ० शैलजा गुप्ता ने किया। मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ डी०एल०एड० सत्र 2023- 25 के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने आयोजन करवाया। वर्ग प्रतिनिधि के मतदान के पश्चात मतदान की गिनती एवं परिणामों की घोषणा डायट प्राचार्या श्रीमती श्रुति की देख-रेख एवं उनकी निगरानी में संपन्न किया गया। वर्ग प्रतिनिधि चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद मतदान के परिणाम की घोषणा एकेडमिक इंचार्ज के द्वारा किया गया। जिसमें प्रत्येक सेक्शन A,B,C एवं D से एक-एक वर्ग प्रतिनिधि एवं वर्ग उप- प्रतिनिधि को मतदान परिणाम के वोटों के आधार पर चयनित एवं विजयी घोषित किया गया। प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य श्रीमती श्रुति ने अनुशासन सह शैक्षिक गतिविधियां एवं शत प्रतिशत उपस्थिति बनाये रखने हेतु प्रोत्साहित करते हुए सभी को अपना आशीर्वचन दिया। चुने गए वर्ग प्रतिनिधि वर्ग प्रतिनिधि के रूप में चुने गए प्रशिक्षुओं में वर्ग अ में विशाल कुमार तथा स्नेहा कुमारी, वर्ग ब में अमन कुमार तथा सर्वोत्तम कुमार, वर्ग स में धीरज कुमार तथा चंदन कुमार एवं वर्ग द में अखिलेश कुमार तथा दीपक कुमार । मतदान परिणाम घोषित होने के बाद डी०एल०एड० की प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं को संस्थान की प्राचार्या ,उप- प्राचार्या एवं समस्त व्याख्यातागण की उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह का भी आयोजन किया गया। इनकी रही उपस्थिति इस अवसर पर वरीय व्याख्याता शशिकला निषाद व्याख्याता बैधनाथ यादव, रंजीत कुमार, अहमर जावेद, डॉ० बबली रॉय, डॉ० कंचन कुमार, डॉ० कुमारी अनुराधा, डॉ० मोहिनी गिरी, रेणु आनंद, डॉ० निवेदिता राज एवं संस्थान के सभी व्याख्यातागण तथा ह्यूमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया के स्कूल कॉम्प्लेक्स समन्वयक हरिओम किशन के अलावे द्वितीय वर्ष सत्र 2023-25 के प्रशिक्षु अर्जुन, सुधीर, रमेश, अमित, तमन्ना, मनीषा, शिवानी एवं अन्य सभी प्रशिक्षु उपस्थित थे। कार्यक्रम समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन एकेडमिक इंचार्ज डॉ० शैलजा गुप्ता एवं ह्यूमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया के स्कूल कॉम्प्लेक्स समन्वयक हरिओम किशन ने किया। हाजीपुरर - 11 और 12 - जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट दिग्घी में रविवार को डी.एल.एड सत्र 2024-26 प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं के बीच आयोजित वर्ग चुनाव।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।