Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरSonpur Police Arrest Four Criminals Seize Loaded Pistol and Swift Car

सोनपुर में अपराध की योजना बनाते चार बदमाश दबोचे गए

सोनपुर पुलिस ने सोनपुर-छपरा हाईवे पर एक लाइन होटल के पास छापेमारी कर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। उनके पास से एक लोडेड देसी पिस्टल, 02 जिंदा कारतूस, 02 स्मार्ट फोन और एक उजले रंग की स्वीफ्ट डिजायर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरThu, 24 Oct 2024 12:18 AM
share Share

उनके पास से एक लोडेड देसी पिस्टल, 02 जिंदा कारतूस, 02 स्मार्ट फोन के अलावा उजले रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार बरामद सोनपुर-छपरा हाईवे पर सोनपुर थाने के बाइपास में एक लाइन होटल के समीप की गई गिरफ्तारी सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। उसने सोनपुर-छपरा हाईवे पर सोनपुर थाने के बाइपास में एक लाइन होटल के समीप मंगलवार की देर रात छापेमारी कर एक तरफ अपराध की योजना बनाते जहां चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, वही दूसरी ओर उनके पास से एक लोडेड देसी पिस्टल, 02 जिंदा कारतूस, 02 स्मार्ट फोन और 01 उजले रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार को भी जब्त कर लिया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष राजनंदन ने एसआई सुनील कुमार सिंह, राजीव कुमार, त्रिदेव कुमार और पुलिस बल के सहयोग से किया। थानाध्यक्ष ने बुधवार की शाम में बताया कि सोनपुर - छपरा हाईवे पर सोनपुर थाने के बाइपास में रिमझिम लाइन होटल के समीप मंगलवार की देर रात छापेमारी कर अपराध की योजना बनाते चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। वही छापेमारी के दौरान उनके पास से एक लोडेड देसी पिस्टल, 02 जिंदा कारतूस, 02 स्मार्ट फोन और 01 उजले रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार को भी जब्त किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि अपराध की योजना बनाते गिरफ्तार बदमाश सुजीत कुमार सिंह, रजनीश कुमार उपाध्याय, श्रवण कुमार और फारूक अंसारी सोनपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 20 बाघ राजा मानसिंह का रहने वाला है। इनसे गहन पूछताछ की जा रही है। उन्हें गुरुवार को छपरा जेल भेजा जायेगा। इस गैंग में शामिल अन्य बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए सभी संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। सोनपुर -01- सोनपुर में अपराध की योजना बनाते गिरफ्तार बदमाश और जब्त पिस्टल एवं कारतूस ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें