बेलसर में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगना हुआ शुरू
पटेढ़ी बेलसर में बिजली विभाग ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। सर्वे के बाद, अब बेलसर पंचायत में मीटर लगाए जा रहे हैं। इससे बिजली बिल में गड़बड़ी की शिकायतें खत्म होंगी और...
पटेढ़ी बेलसर। बिजली विभाग द्वारा प्रखंड में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। पिछले कई दिनों से सर्वे का कार्य चल रहा था। सर्वे पूरा होने के बाद अब स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। बेलसर के कनीय अभियंता(विद्युत) आदर्श कुमार ने बताया कि अब ग्रामीण इलाकों में भी स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने अडानी एनर्जी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी को दिया है। सबसे पहले बेलसर पंचायत में स्मार्ट मीटर लगाया गया है। उन्होंने ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं को तेजी से मीटर लगाने का कार्य किया जायेगा। ग्रामीण इलाकों में प्रीपेड मीटर लग जाने से बिजली बिल में गड़बड़ी होने की शिकायत पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। साथ ही उपभोक्ताओं को दैनिक रूप से हो रहे बिजली खपत की जानकारी भी प्राप्त होती रहेगी। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के आम उपभोक्ताओं से अपील किया कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने में सहयोग करे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।