ट्रेनों की गति धीमी करवाने को बीडीओ ने लिखा पत्र
भगवानपुर के रतनपुरा गांव में नवरात्र अष्टमी के दौरान भवानी मेले में भारी भीड़ को देखते हुए बीडीओ ने सुरक्षा के लिए रेलवे ट्रेनों की गति धीमी करने का आदेश दिया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने...
भगवानपुर। सं.सू. नवरात्र अष्टमी को रतनपुरा गांव में रेलवे लाईन के समीप लगने वाले भवानी मेला में भारी भीड़ को देखते हुए बीडीओ ने सुरक्षा के लिए ट्रेनों का गति धीमी करवाने के लिए स्टेशन अधिक्षक भगवानपुर को प्रत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि भवानी स्थान रतनपुरा रेलवे ट्रैक से सटा है। जहां अष्टमी को अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो जाता है। प्रशासनिक स्तर पर रेलवे ट्रैक को दोनों ओर कर्मियों की तैनाती के साथ पूजा आयोजकों द्वारा स्वयं सेवकों की तैनाती की जाएगी ताकि कोई भी श्रद्धालु रेलवे लाईन पार न करें। रेलवे फाटक 34 से 37 के बीच ट्रेनों का परिचालन धीमा हो तो विशेष परिस्थित में आपातकालीन ब्रेक लेकर बड़ी दुर्घटना रोका जा सकता है। इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देने का अनुरोध किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।