Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरRPF Raids on Unwanted Elements in Sonpur Railway 14 Arrested

महिला एवं दिव्यांग बोगी में यात्रा करते 14 पकड़े गए

सोनपुर में आरपीएफ ने छापेमारी अभियान चलाकर 14 लोगों को गिरफ्तार किया। अभियान के दौरान, महिला और दिव्यांग बोगी में यात्रा कर रहे 7 यात्री, अवैध वेंडिंग करने वाले 2 वेंडर और रेलवे यार्ड में घूमते 5...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSat, 19 Oct 2024 12:20 AM
share Share

सोनपुर। संवाद सूत्र पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर- छपरा और सोनपुर हाजीपुर रेल खंड पर अवांछित तत्त्वों के खिलाफ सोनपुर आरपीएफ लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर शुक्रवार को पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर और नयागांव स्टेशन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर रूपेश कुमार के नेतृत्व में चलाए गए छापेमारी अभियान में जवानों ने महिला एवं दिव्यांग बोगी में यात्रा करते, अवैध वैंडिंग और रेलवे यार्ड में अकारण घूमते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि बलिया से सियालदह जा रही डाउन बलिया-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी कर महिला एवं विकलांग बोगी में यात्रा करते 07 यात्री, अवैध वेंडिंग करते 02 वेंडर और नयागांव स्टेशन के रेलवे यार्ड में अकारण घूमते हुए 05 अवांछित तत्वों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों के खिलाफ रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें आगे की कार्रवायी के लिए रेलवे कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें