Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरRJD Leader Rohini Acharya Visits Families of Victims from Sonpur Boat Tragedy

सोनपुर में नाव हादसे में मृत युवकों के परिजनों से मिली डा. रोहणी आचार्य

सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर में नाव हादसे में मृत युवकों के परिजनों से मिली डा. रोहणी आचार्यसोनपुर में नाव हादसे में मृत युवकों के परिजनों से मिली डा. रोहणी आचार्यसोनपुर में नाव हादसे में मृत युवकों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरWed, 2 Oct 2024 12:54 AM
share Share

सोनपुर। संवाद सूत्र सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की पूर्व लोक सभा प्रत्याशी व राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद की पुत्री डा. रोहणी आचार्य मंगलवार की शाम सोनपुर थाने के बबुरवानी गांव पहुंची। उन्होंने वहां के जहांगीरपुर पंचायत के जैतिया गांव स्थित पावर हाउस के समीप बीते 19 सितंबर की शाम हुए नाव हादसे में बाढ़ के पानी में डूबने से मृत चारों युवकों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की और उन्हें हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। चारों मृत युवक सोनपुर थाने के बबूरवानी गांव के ही रहने वाले थे। उन्होंने नाव हादसे में मृत नागेन्द्र राय की पत्नी फूल कुमारी, मुकेश कुमार की पत्नी काजल कुमारी, मृत्युंजय कुमार राय की पत्नी कविता कुमारी और भीष्म कुमार राय की मां जानकी देवी से मिल कर शोक संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें ढ़ाढ़स बंधाया। इस मौके पर राजद के प्रदेश महासचिव सुरेन्द्र प्रसाद राय, जिला उपाध्यक्ष मनोज यादव, राजकुमार राय, पूर्व बीडीसी सदस्य अशोक शर्मा, गांधी राय, राजा राय, देवेन्द्र गोप, रमेश राय चौसिया, लगनदेव राय समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे। सोनपुर-04-नाव हादसे मृत युवकों के परिजनों से मिलती राजद नेता डा. रोहणी आचार्य व अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें