Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsReview of Development Works 100 Achievement in Birth and Death Registration Target

पंचायत सरकार भवन निर्माण में तेजी लाएं : मुख्य सचिव

मुख्य सचिव ने विकास कार्यों की समीक्षा की। डीएम को जन्म और मृत्यु के पंजीकरण में 100% उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया गया। हर घर नल का जल योजना को समय पर पूरा करने का भी निर्देश दिया गया। वैशाली...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरTue, 15 Oct 2024 11:46 PM
share Share
Follow Us on

विकास कार्यों की समीक्षा जन्म और मृत्यु के पंजीकरण के लक्ष्य के विरुद्ध 100 फीसदी उपलब्धि हासिल करने का निर्देश लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को हर घर नल का जल योजना को समय पर पूरा करने का निर्देश हाजीपुर। नि.सं. मुख्य सचिव ने वीसी के माध्यम से जिले में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान डीएम को जिले में पंचायत सरकार भवन के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। जन्म और मृत्यु के पंजीकरण के लक्ष्य के विरुद्ध 100 फीसदी उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही कृषि टास्क फोर्स की बैठक नियमित रूप से कराने के अलावा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को हर घर नल का जल योजना को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया। पंचायती राज से हस्तांतरित योजनाओं को भी चालू कराने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में वैशाली जिला 86 फीसदी उपलब्धि के साथ शीर्ष पर है, जबकि पीएमईजीपी की स्वीकृति में बहुत पीछे है। इस कार्य में तेजी लाने की आवश्यक्ता है। वीसी के बाद जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने निर्देश दिया कि पंचायत सरकार भवन का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने वैशाली जिले में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए लालगंज में गुरुद्वारा, नेपाली छावनी मंदिर, गांधी आश्रम, शारदा सदन पुस्तकालय, वैशाली गढ़, वैशाली चौमुखी महादेव, अभिषेक पुष्कर्णी, पातालेश्वर मंदिर, कौनहारा घाट, चेचर घाट, बरेला झील, गंगा सोन गंडक का संगम इत्यादि स्थानों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु योजना तैयारकर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी के साथ जिले के सभी कार्यपालक अभियंता, जिला योजना पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान प्रौद्योगिकी पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें