राम ने चलाया बाण, सोनपुर में धू-धूकर जला रावण
सोनपुर में विजयादशमी पर राम ने रावण का वध किया। रावण के पुतले का दहन देखने के लिए हजारों लोग जुटे। एसडीओ आशीष कुमार और अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जबकि राम के बाण चलाने पर 85 फीट का...
सोनपुर। संवाद सूत्र डाक बंगला मैदान के पूरब मेला ग्राउंड के अंग्रेजी बाजार के समीप विजयादशमी पर शनिवार की शाम राम ने अभिमानी रावण का वध कर बुराई पर अच्छाई को प्रतिष्ठापित करने की परंपरा का निर्वाह किया। बुराई, अधर्म और अन्याय के प्रतीक रावण का पुतला दहन के साथ ही कलाकारों ने आकर्षक आतिशबाजी को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। फूलों से सजे रथ पर सवार राम ने जैसे ही बाण चलाया लगभग 85 फीट के रावण का पुतला धू-धूकर जलने लगा। मेला ग्राउंड का पूरा अंग्रेजी बाजार मैदान जय श्रीराम के नारों से गूंजायमान हो उठा। रावण वध कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ एसडीओ आशीष कुमार, एसडीपीओ नवल किशोर, डीएसपी अर्जुन लाल, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजनंदन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने विजयादशमी की महत्ता पर प्रकाश डाला कहा कि भगवान राम के आदर्शों का अनुकरण कर ही सामाजिक बुराईयों को दूर कर एक आदर्श समाज का निर्माण किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।