मेंटेनेंस को लेकर घंटों गुल रही बिजली
हाजीपुर। एक प्रतिनिधि नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (एनबीपीडीसी) निर्बाध बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है।नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (एनबीपीडीसी) निर्बाध बिजली सप्लाई...
हाजीपुर। एक प्रतिनिधि नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (एनबीपीडीसी) निर्बाध बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है। इसके बावजूद शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में मेंटेनेंस के नाम पर घंटों बिजली गुल रहने से लोगों को परेशानी हो रही है। कभी फ्यूज मेंटेनेंस तो कभी ट्रांसफार्मर मरम्मती के नाम पर बार-बार बिजली सप्लाई बंद किए जाने का सिलसिला जारी है। निगरानी के अभाव में घंटों बिजली सप्लाई बाधित रखने से लोग जानलेवा उमसभरी गर्मी में परेशान हैं। पहले विद्युत अभियंताओं के देखरेख मेंटेनेंस के लिए संबंधित फीडर में बिजली बंद किया जाता था, लेकिन अब कामगारों के द्वारा मेंटेनेंस के लिए घंटों सप्लाई को बाधित किया जा रहा है। स्थानीय दिग्घी पावर सब स्टेशन से जुड़े दिग्घी 11 केवी फीडर में बीते तीन-चार दिनों से बार-बार मेंटेनेंस के नाम पर लंबे समय तक बिजली सप्लाई बाधित हो रहा है,जिसके कारण शहर के पुलिस लाइन, जेल, डायट परिसर समेत अनेक व्यवसायिक प्रतिष्ठान से लेकर आवासीय परिसरों में लोग उमसभरी गर्मी में हलकान हैं। फीडर पर अधिक लोड के कारण भी पॉवर ट्रिपिंग की समस्या बताया गया है, लेकिन एमआरटी द्वारा पावर ट्रांसफार्मरों का मेंटेनेंस नियमित रूप से नहीं हो रहा है। मंगलवार को भी मेंटेनेंस के लिए कई बार लंबे समय तक बिजली गुल रही। इसी तरह शहर के गंगाब्रिज फीडर, छह नंबर फीडर, गांधी आश्रम फीडर समेत ग्रामीण इलाकों में मेंटेनेंस के नाम लंबे समय तक बिजली गुल रहने से लोग उब गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।