Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरPolice Seize Illegal Liquor Production Equipment in Bidupur

नकली शराब बनाने का उपकरण बरामद, प्राथमिकी दर्ज

बिदुपुर। संवाद सूत्र नकली शराब बनाने का उपकरण बरामद, प्राथमिकी दर्जनकली शराब बनाने का उपकरण बरामद, प्राथमिकी दर्जनकली शराब बनाने का उपकरण बरामद, प्राथमिकी दर्जनकली शराब बनाने का उपकरण बरामद,...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSat, 7 Sep 2024 10:04 PM
share Share

बिदुपुर। संवाद सूत्र बिदुपुर पुलिस ने पीछले दिनों चंदपुरा सैदाबाद के एक घर से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब की बोतल, सील करने के उपकरण, रैपर आदि बरामद किया। जिसको लेकर मकान मालिक विकास कुमार उर्फ फकीरा सिंह, पिता नरेश सिंह के विरुद्ध अवैध रूप से नकली शराब निर्माण करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार नकली अंग्रेजी शराब बनाने के मामले को पकड़ने के लिए पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछाया था। पुलिस को जब गुप्त सूचना मिली की चांदपुरा सैदाबाद के एक घर में नकली शराब की पैकिंग होती है। सूचना के आलोक में एसआई संदीप मंडल, कौशल किशोर, आयुष राज एवं एएसआई शिव शंकर यादव नेतृत्व में पुलिस बल के साथ एक छापेमारी दल का गठन कर छापेमारी की। एसआई श्री मंडल ने बताया कि छापेमारी दल ने विकास कुमार के घर से ब्लैक डॉग लेवल के 750 एमएल के 709 बोतल, 375 एमएल के 299 बोतल, 180 एमएल के 14 बोतल, 35 लीटर देसी शराब, गैस सिलिंडर, 3 चूल्हा रेगुलेटर के साथ दो फ्रीज, रैपर एवं अन्य उपकरण बरामद किया। जप्त शराब में 750 एमएल के 9 बोतल के अलाव सभी ब्लैक डॉग ब्रांड के थे l एसआई आयुष राज के बयान पर विकास कुमार उर्फ फकीरा सिंह के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें