Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरPolice Arrest Suspect for Attacking Emergency Vehicle in Bahansi Village

पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त करने वाला गिरफ्तार

जंदाहा के बहंसी गांव में डायल 112 पुलिस वाहन पर पत्थर फेंकने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। महिला ने कॉल करके एक ग्रामीण द्वारा अपनी नाबालिग बेटी के साथ छेड़खानी की शिकायत की थी। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरWed, 18 Sep 2024 06:58 PM
share Share

जंदाहा । संवाद सूत्र शुक्रवार को थाना क्षेत्र के बहंसी गांव में डायल 112 पुलिस वाहन को पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त कर देने के मामला में एक नामजद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में वाहन में मौजूद जख्मी पुलिसकर्मी अविनाश कुमार एवं चंदन कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें बताया गया था कि बहंसी गांव की एक महिला ने घटना की रात 9:30 में कॉल किया था। बताया था कि एक ग्रामीण नागेंद्र राय उनकी नाबालिक पुत्री के साथ छेड़खानी कर रहा है। इस मामले में आरोपी को पकड़कर रखे जाने की बात कही गई थी। सूचना पर डायल 112 पुलिस पहुंची। जहां पकड़ कर रखे गए आरोपी नागेंद्र राय को थाना लाने के लिए वहां से चली। इसी बीच स्थानीय नागा कुमार एवं पांच अज्ञात लोगों ने डायल 112 पुलिस वाहन पर पीछे से पत्थर मारा और वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस पथराव में पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गए थे। इस दौरान मंगलवार की रात गुप्त सूचना पर आरोपी नागा कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को हाजीपुर न्यायालय भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें