Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरPolice Arrest Six in Bidupur Murder Case Linked to Shooting of Bipin Kumar

हत्या के मामले में पुलिस ने छह को गिरफ्तार कर रही पूछताछ

बिदुपुर। संवाद सूत्र हत्या के मामले में पुलिस ने छह को गिरफ्तार कर रही पूछताछहत्या के मामले में पुलिस ने छह को गिरफ्तार कर रही पूछताछहत्या के मामले में पुलिस ने छह को गिरफ्तार कर रही पूछताछ

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरWed, 2 Oct 2024 12:51 AM
share Share

बिदुपुर। संवाद सूत्र बिदुपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सघन छापेमारी कर छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी को शक के आधार पर गिरफ्तार किया। पुलिस को शक है कि मायाराम हाट चकसिकन्दर मार्ग पर बीते 12 सितम्बर को एक युवक को गोली मार कर हत्या के मामले में संलिप्तता जतायी है। मालूम हो कि बिदुपुर थाने के खजवत्ता निवासी अवधेश पासवान के 26 वर्षीय पुत्र बिपिन कुमार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हाजीपुर-जंदाहा मार्ग को जाम कर दिया था। बिपिन हत्याकांड पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी, जिसमे डीआईयू की टीम और बिदुपुर पुलिस की संयुक्त छापेमारी में अलग-अलग जगहों से कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार राहुल कुमार, अनुज कुमार, धीरज कुमार, प्रणव कुमार, पवन कुमार बिदुपुर थाने के नान्हकचक के रहने वाले है। जबकि श्रवण कुमार समस्तीपुर जिला अंतर्गत पटोरी थाने के धमौन का रहने वाला है। गिरफ्तार युवकों के पास से दो देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस एवं आधा दर्जन मोबाइल आदि बरामद किया गया है। पुलिस गिरफ्तार युवकों से पूछताछ कर रही है, पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार किया है l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें