हत्या एवं लूट में शामिल छह अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर दी जानकारी पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर दी जानकारी बिदुपुर। संवाद सूत्र बिदुपुर थाने की पुलिस ने थाने के चेचर गांव के पंचायत समीप अपराध की योजना बनाते छह अपराधियों का धर दबोचा है l पुलिस ने उनके पास से दो देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल और तीन चोरी के बाइक बरामद किए l गिरफ्तार पवन कुमार, पिता आमोद राय, प्रणव कुमार, पिता राजेश राय, अनुज कुमार, पिता इंद्रजीत राय एवं विवेक कुमार पिता वरण दास थाने के नन्हकचक का रहने वाला है। जबकि धीरज कुमार, पिता किशुनदेव राय और श्रवण कुमार, पिता दुल्ली राय समस्तीपुर जिलांतगत पटोरी थाने के धमौन गांव का रहने वाला बताया गया है। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा कराई से पूछताछ करने पर गिरफ्तार अपराधियों ने खजबट्टा गांव के विपिन कुमार, पिता अवधेश पासवान को गोली मारकर हत्या करने और डिलीवरी बॉय राकेश कुमार, पिता जामुन पासवान की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। डीआईओयू एवं बिदुपुर पुलिस की संयुक्त छापेमारी में गिरफ्तार अपराधी पवन कुमार, अनुज कुमार, श्रवण कुमार, धीरज कुमार और प्रणव कुमार ने विपिन कुमार हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। जबकि पवन, अनुज धीरज और श्रवण ने राकेश कुमार हत्याकांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है। यही नहीं गिरफ्तार विवेक कुमार ने गंगा ब्रिज थाने में 22 अगस्त को दो हजार रुपए और मोबाइल लूटने तथा 28 अगस्त को भारत फाइनेंस के मैनेजर से कलेक्शन के कैश लूट लेने की घटना में अपनी स्वरोक्ति दी है l पुलिस इन कांडों में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। हाजीपुर-05- गिरफ्तारी के साथ प्रेस वार्ता कर जानकारी देते पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।