Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsPolice Arrest in Gokulpur Youth Found with Empty Cartridge Under Pillow

युवक के पास से खोखा बरामद,जेल

बिदुपुर थाने के गोखुलपुर दियारा में पुलिस ने 112 डायल करने पर युवक के तकिया के नीचे से एक खाली खोखा बरामद किया। गिरफ्तार युवक संजीव पासवान को बिदुपुर थाने को सौंप दिया गया। राजकुमार सिंह के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरFri, 23 Aug 2024 11:17 PM
share Share
Follow Us on

बिदुपुर। बिदुपुर थाने के गोखुलपुर दियारा में 112 डायल करके पुलिस को यह कहकर बुलाया कि कट्टा रखे हुए है। जांच करते पुलिस ने एक सोए युवक के तकिया के नीचे से एक खाली खोखा बरामद किया। पुलिस ने खोखा जप्त कर युवक गिरफ्तार कर बिदुपुर थाने को सौंप दी l गिरफ्तार युवक गोकुलपुर का संजीव पासवान है। इस मामले में गांव के राजकुमार, पिता रामबालक सिंह के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई। एफआईआर में संजीव पासवान समेत तीन को नामजद किया गया है और यह आरोप लगाया गया है कि तीनों गाली गलौज और फायरिंग करते है। इस लिए 112 बुलाकर उसे पकड़वा दिया हुं। इधर संजीव ने कहा है कि सोए अवस्था में तकिया के नीचे खोखा रखकर फंसवाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें