पंचायत समिति की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
पातेपुर। संवाद सूत्र पातेपुर प्रखंड कार्यालय स्थित भवन संख्या 03 में पंचायत समितियों की एक बैठक आयोजित हुई।पातेपुर प्रखंड कार्यालय स्थित भवन संख्या 03 में पंचायत समितियों की एक बैठक आयोजित हुई।
पातेपुर। संवाद सूत्र पातेपुर प्रखंड कार्यालय स्थित भवन संख्या 03 में पंचायत समितियों की एक बैठक आयोजित हुई। पातेपुर विधायक लखेंद्र पासवान एवं पातेपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश राय की मौजूदगी में और प्रखंड प्रमुख रेणु देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा किया गया। पिछले बैठक में लिए गए प्रस्ताव पर विशेष चर्चा की गई। चर्चाओं के बीच शांतिपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। मंगलवार को हुई बैठक में प्रधानमंत्री आवास, बिजली मनरेगा, नलजल योजनाओं पर चर्चा किया गया। बैठक में इन तीन मुद्दों पर जमकर तर्क वितर्क किया गया। मुख्य तीन मुद्दों के अलावे बाल विकास, आपूर्ति, स्वास्थ्य, बिजली पानी, मनरेगा, कृषि एवं शिक्षा आदि पर उपस्थित सदस्यों के द्वारा विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया। बैठक के बीचों बीच प्रधानमंत्री आवास योजना एवं नल जल योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार, क्षेत्र में बिजली की लचर आपूर्ति के खिलाफ सदस्यों ने अपनी-अपनी आवाज बुलंद की। बैठक में बीडीओ दीपक कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अवनी कुमार, सीडीपीओ शारदा साहनी, आदि के साथ ही सभी विभागों के पदाधिकारी एवं पंचायत समिति सदस्यों के साथ ही प्रखंड क्षेत्र के मुखिया उपस्थित थें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।