Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरNutrition Awareness Program and Cleanliness Campaign in Bidupur

आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बिदुपुर। संवाद सूत्र आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजनआंगनबाड़ी केंद्र में पोषण जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSun, 22 Sep 2024 09:55 PM
share Share

बिदुपुर। संवाद सूत्र बिदुपुर के राजासन पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 293 परिसर में पोषण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही स्वच्छता अभियान चलाया गया। बाल बारी परियोजना कार्यालय बिदुपुर एवं ब्रिटेनिया न्यूट्रिशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में कम लागत में घरेलू सामान से बेहतर पोषण पर चर्चा की गई, हैंड वॉश के तरीके और महत्व बताया गया तथा स्वच्छता रैली निकाली गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सीडीपीओ मीनाक्षी ने की। कार्यक्रम में पोषक क्षेत्र में मौजूद गर्भवती महिलाओं का की गोद भराई की गई तथा उन्हें पौष्टिक आहार के बारे में समझाया गया। कार्यक्रम में ब्रिटानिया न्यूट्रिशन फाउंडेशन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मौके पर लाभार्थियों पर्सनल हाइजीन किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में कार्य कार्यक्रम में सीडीपीओ के साथ सभी महिला पर्यवेक्षक किरण मंजूषा, निभा रजनी, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर विभा राय तथा ब्रिटानिया न्यूट्रिशन फाउंडेशन से अखिलेश, चांदनी, सूरज आदि उपस्थित थे। साथ ही अनिल कुमार एवं राजासंन पंचायत की सभी सेविकाओं का पूर्ण सहयोग रहा। बिदुपुर-01- बिदुपुर के राजासन आंगनबाड़ी केन्द्र पर गोद भराई एवं पोषण कार्यक्रम में शामिल अधिकारी व अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें