Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरNavy Soldier Deepak Kumar Dies Saving Citizen at Waterfall near Bahubali Lake

गंगा किनारे शहीद नौसेना जवान को दी गई अंतिम सलामी

बाहुबली झील के पास वॉटर फॉल में एक नागरिक को डूबने से बचाने के क्रम में हुए थे शहीदबाहुबली झील के पास वॉटर फॉल में एक नागरिक को डूबने से बचाने के क्रम में हुए थे शहीद

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरThu, 19 Sep 2024 06:44 PM
share Share

बाहुबली झील के पास वॉटर फॉल में एक नागरिक को डूबने से बचाने के क्रम में हुए बिदुपुर l संवाद सूत्र विशाखापत्तनम स्थित बाहुबली झील के पास वॉटर फॉल में एक नागरिक को डूबने से बचाने के क्रम में शहीद हुए नौसेना जवान दीपक शव गुरुवार को गांव में पहुंचा तो कोहराम मच गया l गांव और इलाके के सैकड़ों लोग अंतिम दर्शन के लिए उसके दरवाजे पर उमड़ पड़े। हालांकि रहीमपुर मुखिया प्रतिनिधि मिलन सिंह के नेतृत्व में सैंकड़ों लोग हाजीपुर के पासवान चौक पर पहुंचे और गुरुवार की अहले सुबह से ही शहीद के शव के आने की प्रतीक्षा करते रहे। सुबह करीब पांच बजे जब शहीद का शव गांव पहुंचा, तो सेना की गाड़ी पर रखे दीपक के शव को देखने के लिए सैकड़ों लोगों का हुजूम उसके गांव तक उमड़ पड़ा l मालूम हो कि शनिवार को नौसेना के दीपक कुमार की उस समय मौत हो गई, जब वे वॉटर फॉल में डूब से एक नागरिक को बचाने गए थे। कागजी प्रक्रिया पूरी करने और पोस्टमार्टम के बाद उनका शव गुरुवार को पैतृक गांव बाजितपुर मलाही पहुंचा। शहीद दीपक का अंतिम संस्कार स्थानीय चेचर घाट पर किया गया l उसके पांच वर्षीय पुत्र ने मुखाग्नि दी l इससे पूर्व सेना के अजीत धनवार, उत्तम कुमार, माधव कुमार, निरंजन कुमार, प्रकाश कुमार तथा नौसेना के नवीन कुमार, चंदन सिंह, युगेश खतवार, शक्ति प्रकाश आदि ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया तथा रायफल से सलामी दी l शहीद की शव यात्रा में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी। माइल चौक से चेचर घाट तक हजारों की संख्या युवा तिरंगे में लिपटे दीपक के शव के साथ हाथ में तिरंगा लिए चलते रहे। बीच-बीच में वंदे मातरम्, शहीद दीपक अमर रहे का नारा बुलंद कर रहे थे। इसके साथ ही देशभक्ति के धुन बज रहा था l शव यात्रा के जुलूस में मुखिया प्रतिनिधि मिलन सिंह, वार्ड सदस्य संजीत कुमार, पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अंजन कुमार सिंह, अवध किशोर पांडेय, अरविंद कुमार आदि हजारों लोग चल रहे थेl बिदुपुर - 04 - शहीद नौसेना के जवान दीपक कुमार को गुरुवार की दोपहर चेचर घाट पर गार्ड ऑफ ऑनर देते सेना के जवान। बिदुपुर -05- पोस्टमार्टम के बाद उनका शव गुरुवार को पैतृक गांव बाजितपुर मलाही पहुंचा भीड़ उमड़ पड़ी। शव को गाड़ी से उतारते जवान।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें