राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता के लिए वैशाली के नितील चयनित
अररिया जिले में 26 से 28 सितंबर को आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालयीय वूशु प्रतियोगिता में जीए इंटर हाईस्कूल के छात्र नितील कुमार ने स्वर्ण पदक जीता। उनका चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। चार...
अररिया जिले में 26 से 28 सितंबर तक नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित हुई प्रतियोगिता जीए इंटर हाईस्कूल के 11वीं कक्षा के छात्र नितील का चयन राष्ट्रीय विद्यालयीय वूशु के लिए हाजीपुर। संवाद सूत्र राज्य स्तरीय विद्यालयीय वूशु (बालक) प्रतियोगिता में वैशाली जिले के चार खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण और तीन कांस्य पदक प्राप्त किया। स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले इंस्टीट्यूट ऑफ मार्शल आर्ट और जीए इंटर हाईस्कूल के 11वीं कक्षा के छात्र नितील कुमार का चयन राष्ट्रीय विद्यालय वूशु प्रतियोगिता के लिए भी किया गया। राज्य स्तरीय विद्यालय वूशु (बालक ) अंडर - 17/19 प्रतियोगिता 2024 - 2025 का आयोजन अररिया जिले में 26 से 28 सितंबर तक नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित किया गया था। टीम का नेतृत्व वैशाली वूशु कोच और प्रशिक्षक रवि कुमार राय और टीम प्रभारी शिव प्रसाद साह ने किया। उन्होंने जानकारी देते हुई बताया कि हाजीपुर स्तिथ इंस्टीट्यूट ऑफ मार्शल आर्ट और जीए इंटर हाईस्कूल के ग्यारवी कक्षा से विनोद कुमार चौधरी और गुड्डी देवी के छोटे सुपुत्र नितील कुमार ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया और अब राष्ट्र स्तरीय विद्यालय वूशु प्रतियोगिता के लिए भी चयनित है। सामर्थ्य स्कूल के नौवीं कक्षा से, धनरंजन किशोर सिंह और मधु सिंह के सुपुत्र उज्ज्वल राज , सत्येन्द्र सिंह और मुन्नी देवी के सुपुत्र आदित्य राज वहीं दसवीं कक्षा से शैलेन्द्र कुमार चौधरी और माधुरी देवी के सुपुत्र सूरज कुमार चौरसिया ने भी अपने ज़बरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया है, जो की वैशाली के लिए बहुत हर्ष और गौरव की बात है। हाजीपुर-02-: राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।