पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 30 तक चलेगा, लगा जागरूकता स्टॉल
परिवार नियोजन के लिए पुरुषों की नसबंदी एक सरल और प्रभावी उपाय है, जिसमें कोई साइड इफेक्ट नहीं है। हाजीपुर में मंगलवार को पुरुष नसबंदी पखवाड़े का उद्घाटन किया गया। इस अभियान के तहत 30 नवम्बर तक नसबंदी...
परिवार नियोजन के लिए पुरुषों का नसबंदी सरल उपायों में से एक है, नहीं है साइड इफेक्ट सिविल सर्जन बोले, परिवार नियोजन से छोटा परिवार सुखी परिवार से समाज- देश होगा मजबूत हाजीपुर, एक प्रतिनिधि सदर अस्पताल परिसर में मंगलवार को पुरुष नसबंदी पखवाड़ा की सफलता को लेकर जागरूकता स्टॉल लगाया गया। सिविल सर्जन डॉ. श्याम नंदन प्रसाद ने पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का उद्घाटन करते हुए कहा कि मिशन परिवार विकास अभियान के तहत पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 30 नवम्बर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन के लिए पुरुषों का नसबंदी सरल उपायों में से एक है। इसका कोई साइड इंफेक्ट नहीं है। सिविल सर्जन ने कहा कि परिवार नियोजन से छोटा परिवार सुखी परिवार से समाज व देश मजबूत होगा। इस अवसर पर जिला सामुदायिक (डीसीएम) निभा रानी ने कहा कि पुरुष नसबंदी पखवाड़े की सफलता को लेकर सरकारी अस्पताल के लिए टारगेट निर्धारित किया गया है। पखवाड़े के तहत सदर अस्पताल को 200 बंध्याकरण एवं 20 पुरुष नसबंदी, अनुमंडल अस्पताल एवं रेफरल अस्पताल को 200 बंध्याकरण एवं 20 नसबंदी, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को 120-120 बंध्याकरण एवं 15-15 पुरुष नसबंदी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि पुरुष नसबंदी कराने वाले लाभार्थियों को 4000 रुपये प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा। जबकि नसबंदी के लिए लाभार्थियों को अस्पताल लाने वाली आशा को 400 रुपये, बंध्याकरण कराने पर महिला को 2000 रुपये एवं डिलिवरी के तुरंत बाद बंध्याकरण कराने पर महिलाओं 3000 रुपये प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान किया गया। डीसीएम निभा रानी ने बताया कि इसके अलावा पखवाड़े के तहत स्वास्थ्य केन्द्रों में अस्थायी गर्भनिरोधक के साधन भी उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें सभी स्वास्थ्य उपकेन्द्रों को 05-05 अंतरा सूई एवं कॉपर-टी लगाने का लक्ष्य दिया गया है। 18 जागरूकता वाहन भ्रमणशील रहकर करेंगे जागरूक इस अवसर पर सभी प्रखंडों में परिवार नियोजन के लिए नसबंदी, बंध्याकरण एवं अस्थायी गर्भनिरोधक के लिए योग्य दंपत्तियों को जागरूक को लेकर प्रसार-प्रसार पर विशेष फोकस किया गया। इस मौके पर सभी प्रखंडों के लिए 18 जागरूकता वाहन को रवाना किया गया। सिविल सर्जन डॉ. श्याम नंदन प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता के लिए ई. रिक्सा पर सारथी रथ को रवाना किया। एक-एक सारथी रथ को रवाना किया गया सारथी रथ सभी प्रखंड के लिए एक-एक सारथी रथ एवं शहरी पीएचसी मीनापुर एवं हथसारगंज के लिए भी एक-एक सारथी रथ को रवाना किया गया। यह लोगों के बीच जाकर पुरुष नसबंदी के लिए जागरूकता फैलाएगें। जागरूकता वाहन पर जागरूकता से संबंधित पोस्टर लगाया गया है। इस मौके पर सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हरि प्रसाद, अस्पताल प्रबंधक तनवीर कौसर, जिला स्वास्थ्य समिति के अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी ऋतुराज जी, सुचित कुमार मौजूद थे। हाजीपुर - 01 - मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा पर लगे प्रदर्शनी का उद्घाटन करते सीएस डॉ. एसएन प्रसाद।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।