Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsMajor Alcohol Seizure Truck Carrying 4000 Liters of Foreign Liquor Busted in Goraul

विदेशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

गोरौल में शनिवार रात एनएच-22 पर एक ट्रक से भारी मात्रा में 4000 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। ट्रक के चालक मोहित कुमार और खलासी अनिल कुमार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हाजीपुर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSun, 22 Sep 2024 09:58 PM
share Share
Follow Us on

गोरौल। शनिवार की देर रात एनएच-22 से ट्रक पर जा रहा भारी मात्रा में विदेशी शराब पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। साथ ही गाड़ी के चालक उत्तर प्रदेश के फिरोजवाद जिले के जैसराणा थाना क्षेत्र के नाला अमर सिंह गांव निवासी मोहित कुमार एवं खलासी यूपी के ही एटा निवासी अनिल कुमार को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया है कि अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार को गुप्त सूचना मिली कि हाजीपुर की तरफ से एक ट्रक पर शराब जा रहा है। सड़क पर घेराबंदी कर ट्रक संख्या यूपी-81 ईटी-9003 को पकड़ लिया गया। जब गाड़ी की तलासी ली गई तो विभिन्न कार्टन में भरा लगभग 4000 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने शराब बरामद किये जाने की पुष्टि की है। साथ ही इसमें संलिप्त अन्य धंधेबाज को गिरफ्तार करने के लिये छापेमारी किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें