Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsMahua MLA Dr Mukesh Roshan Inspects Flood Relief Efforts in Vaishali District

विधायक ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा, मुआवजा देने की मांग

महुआ विधायक डॉ. मुकेश रौशन ने वैशाली जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने राहत शिविर, सामुदायिक किचन और मेडिकल कैम्प का निरीक्षण किया। डॉ. रौशन ने बिहार सरकार से 6000 रुपये प्रति...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSun, 22 Sep 2024 09:59 PM
share Share
Follow Us on

हाजीपुर। निज संवाददाता महुआ विधायक डॉ. मुकेश रौशन ने राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं के साथ वैशाली जिला अंतर्गत कई जगहों पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान जिला प्रशासन के द्वारा राहत शिविर, सामुदायिक किचन एवं मेडिकल कैम्प सहित आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बिहार सरकार से वैशाली जिला अंतर्गत हाजीपुर, राघोपुर एवं महनार में आपदा प्रबंधन विभाग से बाढ़ पीड़ितों को 6000 रुपये प्रति परिवार एवं फसल क्षति मुआवजा का आंकलन कर अविलंब केला, सब्जी एवं मक्का के किसानों को फसल क्षतिपूर्ति राशि देने की मांग कीहै। निरीक्षण के दौरान उनके साथ डीसीएलआर, सीओ के साथ-साथ राजद नेता नागेन्द्र राय, चंदन चौधरी, बबलू राय, विशाल गौरव, राजा बाबू भारती, संजय पासवान, रमाशंकर यादव, श्रीकांत राय, अनिल कुमार, अमरेश कुमार, संतोष चौधरी, जयप्रकाश कुमार, राजकुमार राय, प्रशांत कुमार, दिलीप राय आदि मौजूद रहे। हाजीपुर - 18 - रविवार को महुआ विधायक डॉ. मुकेश रौशन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के दौरान बन रहे भोजन को पकाने की कोशिश करते हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें