Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरLand Survey Initiatives Begin in Vaishali District with Village Assemblies

भूमि सर्वेक्षण की सफलता के लिए राजस्व ग्राम में ग्रामसभा शुरू

हाजीपुर। एक प्रतिनिधि भूमि सर्वेक्षण की सफलता के लिए राजस्व ग्राम में ग्रामसभा शुरूभूमि सर्वेक्षण की सफलता के लिए राजस्व ग्राम में ग्रामसभा शुरूभूमि सर्वेक्षण की सफलता के लिए राजस्व ग्राम में ग्रामसभा...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSat, 17 Aug 2024 12:29 AM
share Share

हाजीपुर। एक प्रतिनिधि वैशाली जिले में शुक्रवार से नए सिरे से भूमि सर्वे (सर्वेक्षण) की सफलता को लेकर राजस्व ग्राम में ग्राम सभा की शुरु हो गया है। जिले के 1530 राजस्व ग्राम में निर्धारित तिथि पर ग्रामसभा 31 अगस्त तक आयोजन किया जाएगा। ग्रामसभा में भूमि सर्वेक्षण के लिए रैयत, भूमि मालिकों पर जागरूक करना मुख्य उद्देश्य है। जिला बंदोबस्त पदाधिकारी विपिन कुमार यादव भगवानपुर में ग्रामसभा कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भूमि सर्वेक्षण मुख्यमंत्री का महत्वाकांक्षी योजना है। भूमि सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य भूमि से संबंधित समस्याओं का समाधान और भूमि विवाद को समाप्त करना है। इसलिए भूमि सर्वेक्षण से पूर्व जमीन के रैयतों को ग्रामसभा के माध्यम से भूमि सर्वेक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है, ताकि रैयतों को सर्वेक्षण कार्य में किसी तरह की परेशानी ना हो। उन्होंने जमीन मालिकों से ग्रामसभा में अवश्य भाग लेने की अपील किया है। जिला बंदोबस्त पदाधिकारी श्री यादव ने कहा कि ग्रामसभा में रैयतों को सर्वेक्षण की प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेजों और उनके अधिकारों के बारे में विशेष रूप से जानकारी दी जा रही है। भूमि सर्वेक्षण के लिए प्रत्येक अंचल अंतर्गत एक-एक सर्वेक्षण शिविर कार्यालय स्थापित किया गया है। जमीन मालिकों सर्वेक्षण की जानकारी जिला बंदोबस्त पदाधिकारी ने बताया कि ग्राम सभा के माध्यम से बताया जा रहा है कि उन्हें अपनी जमीन की आड़ को स्पष्ट रूप से चिह्नित करना होगा और जमीन का विवरण प्रपत्र-2 में एवं प्रपत्र-3 (1) में वंशावली भरकर भूमि सर्वेक्षण शिविर में जमा करना होगा। उन्होंने बताया कि अगला प्रक्रम किस्तवार है जिसमें आधुनिक प्रोद्योगिक से मानचित्र, जमीन का नक्सा का निमाण होगा। इसके उपरांत खानापुरी की प्रक्रिया होगी। इस प्रक्रिया में अधिकारी अभिलेख, खेसरा का स्वामित्व का प्रारुप तैयार करेंगे। इस खानापरी के समय रैयत, जमीन मालिक किसान अवश्य रूप से अपनी भूमि पर उपस्थित रहे। खानापुरी प्रक्रिया के उपरांत आपत्ति होने पर रैयत प्रपत्र-8 में दावा, आपत्ति सभी कागजात के साथ शिविर में दर्ज कर सकते हैं। हाजीपुर-17-भगवानपुर में भूमि सर्वेक्षण अभियान का उद्घाटन करते जिला बंदोबस्त पदाधिकारी विपिन कुमार यादव।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें