Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरKatihara Police Station Operates Without Proper Infrastructure Even After 5 Months of Establishment
ओपी की तरह ही चल रहा कटहरा थाना
कटहरा थाना बने 5 महीने बाद भी ओपी की तरह ही चल रहा है, FIR दर्ज कराने के लिए गोरौल थाना जाना पड़ता है। अधिकारियों की संख्या बढ़ी है लेकिन भवन के अभाव में अस्थाई ढांचों में काम हो रहा है। लोगों ने थाना...
Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरFri, 30 Aug 2024 09:29 PM
Share
चेहराकलां । सं.सू. ओपी से थाना बनाए जाने के 05 माह बाद भी ओपी की तरह ही चल रहा है कटहरा थाना। आज भी किसी तरह की एफआईआर गोरौल थाने में आवेदन भेजकर दर्ज करवाई जाती है। थाना बनने के बाद से पदाधिकारियों की संख्या में बढ़ोतरी जरूर की गई, लेकिन पुलिस बल भवन के अभाव में प्रखंड मुख्यालय स्थित सद्भावना भवन, सामुदायिक भवन में किसी तरह डेरा डाल समय निकाल रहे हैं। उधर, कटहरा थानांतर्गत नया ओपी खुला, लेकिन भी करौना चौक से दूर मथनामिलिक पंचायत में किसी तरह चल रहा है। लोगों ने दोनों थाना और ओपी को अस्तित्व में लाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।