Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsJoint Meeting of Vaishali JD U Assembly Incharges and Block Presidents in Hajipur

जदयू के विधानसभा प्रभारियों और प्रखंड अध्यक्षों की हुई बैठक

एनडीए के जिला सम्मेलन के बाद अब विधानसभावार होगा सम्मेलन जदयू समाजिक समीकरण तैयार करने और संगठन की मजबूती की तैयारी में जुटा

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSat, 1 March 2025 12:25 AM
share Share
Follow Us on
जदयू के विधानसभा प्रभारियों और प्रखंड अध्यक्षों की हुई बैठक

हाजीपुर। नि.सं. जिला जनता दल यूनाइटेड के दिघी स्थित प्रधान कार्यालय के कर्पूरी सभागार में शुक्रवार को वैशाली जिला जदयू के विधानसभा प्रभारियों एवं प्रखंड अध्यक्षों की संयुक्त बैठक हुई। अध्यक्षता जद यू के जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला संगठन प्रभारी कौशल किशोर कुशवाहा शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए जिला संगठन प्रभारी ने कहा कि कि सभी जिलों में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न होने के बाद अब सभी विधानसभाओं में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन होना प्रस्तावित है। सम्मेलन के आयोजन के पूर्व 15 मार्च 2025 तक सभी प्रखंडों में बैठक पार्टी की बैठक करने की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें प्रखंड से लेकर पंचायत तक के सारे साथी उपस्थित होंगे। बैठक में पंचायत के प्रमुख साथियों के सहयोग से बूथवार सामाजिक समीकरण का विवरण तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। साथ ही पंचायत और बूथ कमेटी को भी अंतिम रूप पर निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से विधान सभा प्रभारीयों में अनंत अरोरा, श प्रतिभा सिंह, विनोद कुमार सिंह, शंभू कुशवाहा,सुदेश कुमार सिंह मुन्ना, अनिल कुमार राम, दीपक रजक,जार्ज मांझी, जिला प्रवक्ता शक्ति किशोर, प्रखंड अध्यक्षों में राजेश्वर प्रसाद मुकेश, दिलीप कुमार, ब्रजमोहन शर्मा, भगवान सिंह,उमेश भगत, अवधेश राय, विनोद कुमार सुमन,अरुण राय, राहुल कुमार, हरेंद्र सिंह, जागेश्वर कुशवाहा, अमिताभ कुमार कमलेश, दीपक कुमार, अमरनाथ चौधरी, प्रवीण कुमार चौधरी सहित कई नेताओं ने बैठक को सम्बोधित किया। हाजीपुर -17- शुक्रवार को जिला जद यू कार्यालय में विधान सभा प्रभारियों और प्रखंड अध्यक्षों की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह व अन्य कार्यकर्ता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें