बिदुपुर में आयोजित रोजगार मेला में 18 बेरोजगारों को मिली नौकरी
बिदुपुर l संवाद सूत्र बिदुपुर में आयोजित रोजगार मेला में 18 बेरोजगारों को मिली नौकरीबिदुपुर में आयोजित रोजगार मेला में 18 बेरोजगारों को मिली नौकरीबिदुपुर में आयोजित रोजगार मेला में 18 बेरोजगारों को...
बिदुपुर l संवाद सूत्र बिदुपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बुनियाद केंद्र में रोजगार मेला का आयोजन कर दिव्यांग बेरोजगारों को नौकरी बांटी गई। मेला का आयोजन जिला श्रम एवं नियोजन कार्यालय द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला नियोजन पदाधिकारी प्रणव प्रतीक और बुनियाद केंद्र के डीपीएम राजेश कुमार ने किया। मौके पर डीपीएम श्री कुमार ने कहा कि सरकार की ओर से से चलाए जा रहे प्रशिक्षण, थेरेपी, मोबलिजेशन आदि से प्रशिक्षण के बाद दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने में इस तरह के आयोजन काफी सहायक होते है। जिला श्रम एवं नियोजन विभाग के राहुल कुमार झा ने बताया की इस रोजगार मेले में तीन नियोजक वी मार्ट, फिलिप कार्ट, यूथ फॉर जॉब, एवं तीन ट्रेनिंग पार्टनर रुडसेट पीएमकेवीवाई एवं एनसीएस आदि कंपनियों ने भाग लिया। 18 को नौकरी के लिए स्लेक्ट किया गया जबकि 50 अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के लिए स्लेक्ट किया। कुल 68 अभ्यर्थियों ने इस मेले में भाग लिया। रोजगार मेले को लेकर दिन भर गहमा गहमी बनी रही। कार्यक्रम में मीतू सिंह थेरेपिस्ट, रजनी कुमारी, ज्योति शिखा, अनिल कुमार, कोमल कुमारी आदि ने सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।