Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरJob Camp for Disabled Persons in Bidupur Interview Opportunities with Five Private Companies

नि:शक्तजनों के लिए बिदुपुर में 19 को एक दिवस जॉब कैम्प

पांच निजी कम्पनियां जॉब कैम्प सह मार्ग दर्शन मेला में लेगी हिस्सा 50 रिक्त पदों के लिए अभ्यर्थियों से साक्षात्कार लिया जाएगा

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSun, 15 Sep 2024 09:13 PM
share Share

हाजीपुर। निज संवाददाता राज्य सरकार और श्रम संसाधन विभाग के निर्देशानुसार नि:शक्तजनों के नियोजन सहायता कार्यक्रम के तहत बिदुपुर प्रखंड के बुनयादी केंद्र पर 19 सितंबर को एक दिवस जॉब कैम्प सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया है। इस कैम्प में निजी क्षेत्र की पांच कम्पनियां हिस्सा लेंगी। 50 रिक्त पदों के लिए अभ्यर्थियों से साक्षात्कार लिया जाएगा। योग्य अभ्यर्थियों का मौके पर कैम्पस सलेक्शन कर लिया जाएगा। विभागीय सूचना के अनुसार 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग के लोग इस साक्षात्कार में शाामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही उन्हें 10वीं या 12वीं पास होना आवश्यक है। अधिक योग्यता वाले भी शामिल हो सकते हैं। निबंधन के लिए किसी जिला नियोजनालय से पूर्व से निबंधन होना आवश्यक है। जिनका अब तक नियोजनालय से निबंधन नहीं हो सका है, वे बिदुपुर के बुनियादी केंद्र पर अपना निबंधन करा कर कैम्प में भाग ले सकेंगे। कैम्प में निबंधन के लिए शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के अलावा,पासपोर्ट साइज की फोटो और वायोडॉटा आदि लाना आवश्यक है। जिला नियोजन पदाधिकारी प्रणव प्रतीक ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि कैम्प में शामिल होने वाली सभी निजी कम्पनियां हैं। वी मार्ट प्राइवेट लिमिटेड, यूथ फॉर जॉब, फिल्प कार्ट, रिलायंस ट्रेडर्स, एनसीएस सेंटर डीफरेंटली एबलेड पटना आदि कंपनियों के अधिकारी अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें