केंद्र सरकार आंतकियों और संरक्षकों को देगी मुंहतोड़ जवाब: चिराग
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान ने कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार आतंकियों और उनके संरक्षकों को मुहंतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। उन्होंने हाजीपुर में...

हाजीपुर। नि.सं. केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान ने कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आतंकी और उनके संरक्षकों को प्रधानमंत्री मुहंतोड़ जवाब देंगे। पीएम के नेतृत्व में हमारी सरकार आतंकी ओर उनके संरक्षकों को जवाब देने के लिए जुट गई है। वे गुरुवार को हाजीपुर में मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे। सहदेई से निफ्टेम के कार्यालय के लिए स्थल निरीक्षण कर लौटे थे। उनके साथा मिडिया प्रभारी संतोष शर्मा, पूर्व सांसद रामाकिशोर सिंह, महनार विधायक वीणा देवी,प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी अशरफ अंसारी,प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान वरिष्ठ नेता अवधेश कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह,प्रदेश महासचिव राजकुमार पासवान, प्रो० संगीता सिंह,छात्र जिला अध्यक्ष श्रीकांत पासवान,गुड्डू जयसवाल,धर्मवीर यादव,सोनू पासवान,जिला परिषद मुकेश पासवान कबीर कुमार रिंकू कुमारी, पंकज झा, मोनिका शर्मा,वर्षा कुमारी, श्रुति प्रिया, अमरेश सिंह,राजीव पासवान, राकेश पासवान, पवन राज, संजय चौधरी, रामावतार पासवान, सहित सैंकड़ो की संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।