हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत माले कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
राजापाकर। संवाद सूत्र हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत माले कार्यकर्ताओं ने दिया धरनाहक दो वादा निभाओ अभियान के तहत माले कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
राजापाकर। संवाद सूत्र भाकपा माले द्वारा हक दो वादा निभाओ अभियान के दूसरे चरण में सैकड़ों गरीबों ने सोमवार को राजापाकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन किया। मांगों में 6 हजार रुपये मासिक आमदनी से कम का आय प्रमाण पत्र बनाकर लघु उद्यमी योजना से दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता करने, सभी गरीबों को पांच-पांच डिसमिल आवासीय जमीन और पक्का मकान देने, कल्याणपुर दलित और अति पिछड़ा टोला को संपर्क पथ से जोड़ने, बरियारपुर, डुमरी पोखर सहित सभी गांवों में जिस जमीन पर गरीब बसे हैं, उसका पर्चा देने, स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगाने, 200 यूनिट फ्री बिजली देने, आदि मागों से संबंधित ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को सौंपा। प्रखंड परिसर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि सरकारी खजाना पर पहला हक गरीबों का है। गरीबों की आबादी ज्यादा है और इनसे टैक्स भी ज्यादा लिया जाता है। इसलिए खजाना को गरीबों के विकास पर खर्च करना होगा। सरकार सरकारी खजाना को अपने कॉर्पोरेट मित्रों पर लूटा रही है। इनका कर्ज माफ किया जा रहा है, टैक्स घटाया जा रहा है कर्ज के जाल में फंसे किसानों, मजदूरों, स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं का कर्ज माफ नहीं किया जा रहा है जबकि ये आत्महत्या कर रहे हैं। सभा को प्रखंड सचिव सुमन कुमार, जिला कमिटि सदस्य योगेंद्र राय, महताब राय, रामचंद्र सहनी, मो.खुर्शीद सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया। राजापाकर-02- सोमवार को राजापाकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में अपनी मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन करते माले कार्यकर्ता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।