नपं ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अभियान चलाया
गोरौल में लोहिया स्वच्छ बिहार कार्यक्रम के तहत सभी विद्यालयों में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी एवं स्वच्छता पदाधिकारी ने पौधारोपण किया...
गोरौल। लोहिया स्वच्छ बिहार कार्यक्रम के तहत गोरौल नगर पंचायत के सभी विद्यालयों में स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम के तहत शनिवार को पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौक़े पर कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी अर्चना एवं स्वच्छता पदाधिकारी कुमारी साक्षी द्वारा सभी विद्यालयों में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पौधारोपण कार्य किया गया एवं सभी विद्यालयों में दस दस पौधे दिये गए। राजकीय मध्य विद्यालय चकव्यास में प्रधानाध्यापक प्रणव कुमार के नेतृत्व में बच्चों द्वारा स्वच्छता अभियान पर बनाए गए रंगोली एवं पेंटिंग प्रदर्शनी लगाया गया। बच्चों को बताया गया कि हम सभी को खाना खाने से पहले और शौच के बाद साबुन से हाथ धोना एवं कूड़ा कूड़ेदान में डालना चाहिए और अपने आसपास सफाई रखना चाहिये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।