Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsGoraul Police Rescues Missing Teenager with Boyfriend Amid Kidnapping Allegations

घर से फरार युवती को पुलिस ने किया बरामद

गोरौल में एक युवती को उसके प्रेमी के साथ बरामद किया गया। युवती की मां ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। वह 15 अक्टूबर को घर से विद्यालय के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। युवती को मुजफ्फरपुर के...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरMon, 21 Oct 2024 11:42 PM
share Share
Follow Us on

गोरौल । संवाद सूत्र एक सप्ताह पूर्व घर से आदमपुर विद्यालय के लिए निकली युवती को प्रेमी संग गोरौल पुलिस ने बरामद कर लिया। इस मामले में युवती की मां ने अपहरण की प्राथमिकी थाने में दर्ज करवाई थी। इस दौरान आरोप लगाया गया था कि उसकी पुत्री इंटर में पढ़ती है। विद्यालय जाने के लिए 15 अक्टूबर को घर से निकली थी। जो शाम तक वापस नहीं लौटी तब विद्यालय जाकर पता किया तो मालुम हुआ कि वह विद्यालय आई ही नहीं। अनुसंधानकर्ता उमाकांत सिंह ने बताया कि युवती को मुजफ्फरपुर जिले के कर्जा थाना क्षेत्र के कर्जा गांव से बरामद किया गया है। साथ ही उसके प्रेमी को कर्जा थाने के पकड़ी गांव निवासी मो साजिद को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि यह प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत हो रहा है। युवती को 164 के बयान हेतु न्यायालय भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें