Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsFresher Party Organized at LN College Bhagwanpur

एलएन महाविद्यालय में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

भगवानपुर के लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय में शनिवार को सेमेस्टर 01 प्रारंभ होने पर फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. सुनीता गुप्ता और समन्वयक डॉ. पिंटू भट्टाचार्य ने उद्घाटन किया। कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSat, 31 Aug 2024 10:10 PM
share Share
Follow Us on

एलएन महाविद्यालय में फ्रेशर पार्टी का आयोजन भगवानपुर। सं.सू. स्थानीय लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय भगवानपुर के बीसीएम विभाग की ओर से शनिवार को सेमेस्टर 01 प्रारंभ होने पर फ्रेशर पार्टी का आयोजन महाविद्यालय के सभागार में किया गया। उद्‌घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुनीता गुप्ता एवं बीसीए विभाग के समन्वयक डॉ. पिंटू भट्टाचार्य ने किया। उद्घाटन भाषण में प्राचार्य ने कहा कि शिक्षा और कम्प्यूटर का हर मुकाम पर उपयोग है। आप अपनी पढ़‌ाई पूरे मन से करें, तो मुझे खुशी होगी। बीसीए विभाग के समन्यवयक डॉ. पिन्दु भट्टाचार्य ने भी बच्चों को प्रोत्साहित किया। कार्यकम का आयोजन श्रीमति आरती सहायक प्राध्यापक चंदन कुमार झा, मुकेश कुमार, शैलेन्द्र पाण्डेय, प्रो. राजीव नारायण, डॉ. धर्मप्रकाश पासवान, रंजीत कुमार, मनीष कुमार तथा राजा बाबू ने मिलकर छात्रों का स्वागत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यकर्म, नृत्य, गायन में भाग लिया। सभी छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिवार का आभार जताया। भगवानपुर-03- एलएन महाविद्यालय में कार्यक्रम का उद्घाटन करते प्रचार्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें