Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरFree Camps for Differently Abled Individuals in Rajapakar on September 25-26

राजापाकर सीएचसी में दिव्यांगों के लिए लगेगा शिविर

राजापाकर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 25 और 26 सितंबर को दिव्यांगों के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिलाधिकारी एवं सहायक निदेशक ने पत्र जारी किया है। दिव्यांगजनों को पूर्व में निर्गत चिकित्सा...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरTue, 24 Sep 2024 01:01 AM
share Share

राजापाकर। राजापाकर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 25 एवं 26 सितंबर को दिव्यांगों के लिए शिविर लगाए जाएंगे। इसको लेकर जिलाधिकारी एवं सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के द्वारा पत्र जारी किया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश ने बताया कि आदेश पत्र के अनुसार दिव्यांगजनों को पूर्व में निर्गत चिकित्सा प्रमाण पत्र के आधार पर यूडीआईडी कार्ड हेतु आवेदन ऑनलाइन किया जाना है। वैसे दिव्यांगजन का अबतक यूडीआईडी कार्ड ऑनलाइन नहीं हुआ है। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग बिहार सरकार एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए यूनिवर्सल आईडी एक समग्र एकीकृत प्रणाली का निर्माण करना है। वैशाली जिला अंतर्गत 13289 आई कार्ड निर्गत किया गया है। जबकि 76681 दिव्यांगजनों का चिकित्सा प्रमाण पत्र निर्गत किया गया है। शिविर की सफलता हेतु पंचायत सचिव विकास मित्र आंगनबाड़ी सेविका आशा एवं अन्य कर्मियों के माध्यम से उपलब्ध कराना एवं व्यापक प्रचार प्रसार सुनिशचित करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें