Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरFlood Hits Chitrasenpur and Surrounding Villages After Canal Embankment Breaks

सोनपुर में जमीनदारी बांध टूटा

चितरसेनपुर समेत आधे दर्जन गांव मे बाढ़ का पानी घुसासोनपुर में जमीनदारी बांध टूटासोनपुर में जमीनदारी बांध टूटा

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरThu, 19 Sep 2024 06:53 PM
share Share

चितरसेनपुर समेत आधे दर्जन गांव मे बाढ़ का पानी घुसा सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर प्रखंड क ी दुधैला पंचायत क े चितरसेनपुर गांव के सामने गुरूवार को अचानक नहर बांध टूट जाने से चित्रसेनपुर, मखदुमपुर, फकराबाद, कृषि फॉर्म दुधैला, नया टोला, भरपुरा, बाकरपुर, गोबिन्दचक, इसमाइलचक गांव के चौर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया। वहां अफरा- तफरी का माहौल कायम हो गया। सूचना मिलते ही एसडीओ , सीओ के अलावा पूर्व उप प्रमुख श्याम बाबू राय, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद भारती, मुखिया प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अखिलेश राय समेत दर्जनों ग्रामीण और जनप्रतिनिधि घटना स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि चितरसेनपुर गांव के समीप तीन स्थानों पर जमीनदारी बांध टूट गया है। एसडीओ के निर्देश पर युद्ध स्तर पर बांध की मरम्मत की जा रही है। मालूम हो कि गंगा-गंडक नदियों में आये उफान और इसके जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि से सोनपुर प्रखंड के लगभग एक दर्जन से अधिक पंचायतों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें