Hindi Newsबिहार न्यूज़हाजीपुरFlood Crisis in Bidupur Ganga s Rising Waters Disrupt Lives and Livelihoods

बिदुपुर में पशुओं के चारे की कमी, स्वास्थ्य सेवा नदारद

बिदुपुर के कुछ पंचायतों में बाढ़ का पानी घुसने से हाहाकार मचा है। जुडावनपुर पंचायत के वार्ड 9 से 13 और अन्य क्षेत्रों में लोग प्रभावित हैं। उनके घरों में पानी घुस गया है, जिससे भोजन और चारे की कमी हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSat, 21 Sep 2024 09:50 PM
share Share

बिदुपुर l संवाद सूत्र प्रखंड के कुछ पंचायतों में बाढ़ का पानी घुसने से हाहाकार मचा है l जुडावनपुर पंचायत के बिशनपुर सैदअली वार्ड नंबर 9, 10, 11, 12 और 13, चेचर पंचायत के गोखुलपुर गांव दियारा क्षेत्र में है, जो गंगा नदी में पानी बढ़ने से पूरी तरह प्रभावित है। वहीं सैदपुर गणेश के दक्षिणी टोला और कंचनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 9, 10, 11, 12 और 14 बाढ़ के चपेट में आ गया है l यहां लोगों के घर में पानी घुस गया है, जिससे उनका जीवन प्रभावित है l यहां लोगों के खाने के लाले पड़े हैं तथा पशुओं के चारे की घोर कमी है l स्वास्थ्य सेवाएं भी नदारद हैं l शुक्रवार को बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज और सीईओ करिश्मा कुमारी जुरावनपुर पंचायत के विशनपुर सैद अली पहुंची तो लोगों ने अपनी समस्या रखी तथा आने जाने के लिए नाव की मांग रखी l फिलहाल सरकार की ओर से एक छोटी नाव दी गई है। जो नाकाफी है l लोगों ने बताया की यहां पानी आ जाने से बिजली सप्लाई बंद है, नतीजतन चकौसन बाजार से मोबाइल चार्ज कराया जाता है l बीडीओ ने कहा है कि पशु चारा, सामुदायिक किचेन सहित आपदा विभाग से सभी सुविधाएं हैं, लेकिन सरकार की ओर से अभी आपदा घोषित नहीं है l आपदा की स्थिति की रिपोर्ट भेजी जा रही है l जल्द ही राहत कार्य शुरू किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें