जुड़ावनपुर में बाढ़ से सर्तक करने के लिए पुलिस कर रही माईकिंग
राघोपुर। संवाद सूत्र जुड़ावनपुर में बाढ़ से सर्तक करने के लिए पुलिस कर रही माईकिंग जुड़ावनपुर में बाढ़ से सर्तक करने के लिए पुलिस कर रही माईकिंग
राघोपुर। संवाद सूत्र जुड़ावनपुर थानाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने सोमवार को अपने थाना क्षेत्र के जुड़ावनपुर करारी, जुड़ावनपुर बरारी, राघोपुर पूर्वी, राघोपुर पश्चिम, पहाड़पुर पूर्वी, पहाड़पुर पश्चिम, वीरपुर, शिवनगर, चकसिंगार आदि पंचायतों में लाउडस्पीकर माईकिंग के द्वारा प्रखंड वासियों को सूचना दिया। उन्होंने ने कहा कि कोसी बराज में भारी मात्रा में बाढ़ के पानी छोड़े जाने के कारण वैशाली जिला में बाढ़ की खतरा बढ़ गया है। अतः सभी प्रखंड वासियों से निवेदन है कि आप तथा अपने बच्चों को गंगा नदी से दूर रखें। बच्चों को नदी के पानी में स्नान करने से रोके तथा अपने बच्चों के साथ सुरक्षित स्थान पर चले जाएं। कोई भी खतरा हो तो जुड़ावनपुर पुलिस को सूचित करें। पुलिस आपकी सेवा में हमेशा तत्पर है। राघोपुर-01-सोमवार को जुड़ावनपुर थानाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव बाढ़ की खतरा बढ़ जाने पर लाउडस्पीकर से लोगों को सर्तक करते हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।